संझा गांव में दो माह से सौर ऊर्जा द्वारा संचालित मिनी जलापूर्ति है ठप ,ग्रामीणों में पानी के लिए मच रहा है कोहराम

संझा गांव में दो माह से सौर ऊर्जा द्वारा संचालित मिनी जलापूर्ति है ठप ,ग्रामीणों में पानी के लिए मच रहा है कोहराम

बांका (रजौन): संझा -श्याम पुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर आठ संझा गांव में स्थापित सौर ऊर्जा द्वारा संचालित मिनी जलापूर्ति दो माह से ठप है।इस कारण ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटक रहे। गांव के ग्रामीण गोविंद यादव वरुण यादव अमरजीत यादव ने बताया मिनी जलापूर्ति योजना के ऑपरेटर संजय यादव को गांव के लोग कहते सुनते थक चुका है। ऑपरेटर द्वारा कोई खोज खबर नहीं लेने को लेकर इसकी शिकायत पीएचईडी विभाग के कनीय अधिकारियों से लेकर कार्यपालक अभियंता से भी लिखित रूप से की गई है। इसके बाद भी अब तक कोई पहल सौर ऊर्जा पर संचालित मिनी जलापूर्ति को बहाल नहीं करवाया जा सका है।इस संबंध में पीएचईडी कनीय अभियंता ज्ञानरंजन ने बताया मामला संज्ञान में आ चुका है। सौर ऊर्जा पर संचालित मिनी जलापूर्ति योजना को सुनिश्चित कराने में ऑपरेटर गांव के ही संजय यादव है। जिनके घोर लापरवाही के चलते ग्रामीण जलापूर्ति योजना ठप है।ऑपरेटर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रोसेस में लाया जा रहा है।ग्रामीणों ने भी ऑपरेटर को हटाने की मांग की है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments