मारपीट की घटना में दो जख्मी

मारपीट की घटना में दो जख्मी

 मारपीट की घटना में दो जख्मी 

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर् 

कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासनी पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव में दो पक्षों के बीच पानी पटवन को लेकर जमकर मारपीट हुआ। मारपीट की घटना में एक पक्ष के दो महिला पुरुष जख्मी हो गया। दोनों जख्मीगणेश याथव,एंव सुमिया देवी  का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया। घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कटोरिया थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया हें। घटना के संबंध में प्रथम पक्ष के गणेश यादव पिता स्वर्गीय पांचु यादव ग्राम तेतरिया ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर संजय यादव ,रोहन यादव ,अजय यादव, कंचन देवी एवं पविया देवी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की हें । दिए गए आवेदन में बताया कि हम नदी में पटवन हेतु अपना पंपसेट लगाकर पटवन कर रहे थे। इसी दौरान नामजद अभियुक्तों ने आकर मेरा पंपसेट बंद कर दिया ।जब इसका विरोध किया तो सभी नामजद अभियुक्तों ने मारपीट करने लगा ।मारपीट करते देख मेरी पत्नी सुमिया देवी जब बचाने आई तो उसको भी मार कर जख्मी कर दिया। वह दूसरे पक्ष के रोहन यादव पिता स्वर्गीय सोखी यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर गांव के ही गांव के ही गणेश यादव, अशोक यादव एवं विनोद यादव के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है । दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरा नदी में पंपसेट लगा हुआ था। जिसे जबरन नामजद अभियुक्तों ने पंपसेट को हटाकर अपना पंपसेट लगा दिया और पटवन करने लगा ।जब इसका विरोध किया  तो बोला पहले हम पटवन करेंगं उसके बाद पानी बचेगा तो तुम पटवन करना इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुआ हें। कटोरिया थाना अध्यक्ष ने दोनों पक्षों का आवेदन लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई।

Post a Comment

0 Comments