उद्घाटन मैच भदरिया टीम ने जीत कर रंगा को किया पराजित

उद्घाटन मैच भदरिया टीम ने जीत कर रंगा को किया पराजित

बांका (रजौन):नवादा सहायक थाना अंतर्गत धायहरना क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को प्राथमिक विद्यालय धायहरणा खेल मैदान में किया गया।गृह पंचायत मुखिया छोटेलाल सिंह एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।उद्घाटन कर्ता ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है।इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है।टूर्नामेंट का पहला भदरीया और रंगा की टीमों के बीच खेला गया।इसमें भदरिया की टीम ने जीत दर्ज की। रंगा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भदरिया टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट से जीत हासिल कर ली।मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के रविशंकर को दिया गया।15 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आयोजनकर्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है।इस मौके पर डॉ संजय कुमार दास,पंकज शर्मा, अवधेश,उप मुखिया रघुवन दास, विजय पासवान सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे।खेल के आयोजन कर्ता ने बताया विजेता टीम को 71सौ एवं उपविजेता टीम को 31सौ के अलावे शील्ड एवं विकेट -बल्ला   भी दिया जाएगा।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments