आयोजित गुरु गोष्टी में विद्यालय का संचालन एक समान रूटिंग में करने का दिया आदेश

आयोजित गुरु गोष्टी में विद्यालय का संचालन एक समान रूटिंग में करने का दिया आदेश

बांका (रजौन): बीआरसी परिसर स्थित नवनिर्मित तीन मंजिला प्रशिक्षण भवन परिसर में गुरु गोष्ठी का आयोजन बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई।कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ग्रुप गोष्टी सात -सात सीआरसी अंतर्गत पड़ने वाले प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों की दो पाली में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सीआरसीसी एवं प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों को प्रखंड के सभी 182 प्रारंभिक विद्यालयों में एक समान रूटिंग तालिका के अनुरूप पठन-पाठन सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है।सभी विद्यालय प्रधानों को विद्यालय में घंटी की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। खेलो इंडिया सुनिश्चित कराने के लिए विद्यालय को रजिस्ट्रेशन कराते हुए बीआरसी को सूचित करने के लिए कहा गया है।बैठक में विद्यालय से बाहर के बच्चों की सूची उपलब्ध कराने के लिए 30 सितंबर 2020 को आधार तिथि मानकर बाल पंजी का अद्यतीकरण कराने के लिए कहां गया है।बीईओ ने बताया प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में आठ से 20 मार्च तक प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा।इस प्रवेशोत्सव मे विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा।प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में आठ मार्च को गांव टोले मैं जागरूकता रैली,प्रभात फेरी, साइकिल रैली,माइकिंग कराने के लिए कहा गया है।इस अभियान में टोला सेवक,तालिमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका, जीविका आधी का सहयोग लेने के लिए कहा है।नौ मार्च को विद्यालय परिसर में बीएसएस का बैठक आयोजित कर प्रवेशोत्सव का वातावरण निर्माण चर्चा करते हुए करने के लिए कहा गया है।10 से 15 मार्च तक प्रवेशोत्सव के अवसर पर नई बच्चों का नामांकन लेने के लिए कहा गया है।16 मार्च को बीएसएस की बैठक में नामांकन की समीक्षा करते हुए शेष छूटे हुए बच्चों का नामांकन करते हुए 20 मार्च तक प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों लिखित तौर पर शपथ पत्र लिया जाएगा।शपथ पत्र विद्यालय प्रधानों को लिखित तौर पर देना होगा कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र में कोई भी बच्चा अनामांकित नहीं है।इस अभियान में बाल सांसद,मीना मंच,रसोईया आदि का भी सहयोग लेने के लिए कहा है।नूतन सत्र 2021-22 एक अप्रैल को विद्यालय के बच्चों एवं अभिभावकों के बीच सुंदर आकर्षक रंगोली बनाने के लिए कहा है।प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों द्वारा दिए गए शपथ पत्र के आधार पर सात अप्रैल को बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा लिखित तौर पर शपथ पत्र के साथ जिला को अवगत करा देंगे मेरे यहां एक भी बच्चे अनामांकित नहीं है।गुरु गोष्ठी में बीईओ के अलावे बीआरपी संजय कुमार झा,डीडीओ प्रदीप कुमार,लेखा सहायक मु.कमरेज आलम,एमडीएम आरपी सतीश कुमार,प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद,सीआरसीसी आनंद कुमार,वीरेंद्र कुमार,मीना हेंब्रम, लक्ष्मी कुमारी,अमरेंद्र कुमार,अमित,अनिल,रश्मि कुमारी सहित सभी 182 विद्यालय प्रधान दोनों पाली में उपस्थित थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments