धौरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक ने कोरोना का लिया वैक्सीन

धौरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक ने कोरोना का लिया वैक्सीन

 बांका(बांका): धोरैया सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक  मनीष कुमार ने बुधवार को कोविड-19  कोरोना वैक्सीन ले लिया है ।उन्होंने वैक्सीन लेने के क्रम में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी से दुनिया भयभीत है। दुनिया की नजरें रोकथाम के लिए अपने वैक्सीन के इंतज़ार में था। जब वैज्ञानिकों के अथक मेहनत से वैक्सीन आया तो दुनिया मे खलबली मच गया।भारत देश ने अपने पराक्रम का परचम स्थापित कर दिखाया है।देश और दुनिया का विश्वास अपने भारत निर्मित वैक्सीन पर केंद्रित हुआ।इसी विश्वास पात्र बनते हुए वैक्सीन का पहला डोज ले लिया ।पूर्व विधायक ने अपने देश के वैज्ञानिकों के प्रति सम्मान पूर्वक आभार भी व्यक्त किया है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments