अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव की सफलता को लेकर बीडीओ और बीईओ ने जन भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए अलग-अलग पत्र जारी कर दिए आदेश

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव की सफलता को लेकर बीडीओ और बीईओ ने जन भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए अलग-अलग पत्र जारी कर दिए आदेश

बांका (रजौन): सत्र 2021-22 के लिए प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए प्रवेशोत्सव आठ मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर करने जा रहा है। प्रवेशोत्सव की सफलता को लेकर बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य सह विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्षों एवं समिति के सदस्यों से विशेष जन भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए विद्यालय के बच्चों का नामांकन कराने में सहयोग करने के लिए कहा गया है।एक अलग पत्र बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा ने  जारी करते हुए प्रखंड प्रमुख,बीडीओ,सीओ निलेश कुमार चौरसिया,सीडीपीओ सुनीता कुमारी, जीविका बीपीएम संजीव कुमार सिंह एवं सभी स्थानीय प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कहा है। बीडीओ ने जारी आदेश में आठ मार्च को आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रवेशोत्सव की सफलता को लेकर प्रभात फेरी,साइकिल रैली,माइकिंग आदि के सहयोग से जन जागरूकता अभियान आदि में सहयोग कराने के लिए कहा गया है।प्रवेशोत्सव की सफलता में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों,पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों,आंगनवाड़ी सेविका सहायिका,टोला सेवक,जीविका दीदी,तालिमी मरकजों आदि काजल सहयोग लेने के लिए भी कहा है।बीडीओ एवं बीईओ ने बताया की प्राथमिक विद्यालय प्रधानों को नौ मार्च को विद्यालय परिसर में विद्यालय शिक्षा समिति का बैठक आयोजित कर प्रवेशोत्सव पर शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए भी कहा गया है।यह अभियान आठ से 20 मार्च तक चरणबद्ध तरीके से कराने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments