वाहन और मास्क चेकिंग अभियान चलाकर जुर्माना वसूलने का कार्य लगातार है जारी

वाहन और मास्क चेकिंग अभियान चलाकर जुर्माना वसूलने का कार्य लगातार है जारी

बांका (रजौन): रजौन पुलिस ने प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार के नेतृत्व में मुख्य मार्ग स्थित थाना चौक के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस क्रम में मास्क पर विशेष फोकस किया गया। सड़क मार्ग पर बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहनों, बिना मास्क पहने दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की पुलिस ने जमकर क्लास ली।इसके साथ ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस,तेज रफ्तार व बिना हेलमेट के वाहन चालकों सख्त चेतावनी देकर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई।जांच के क्रम में वाहन की डिक्की को खोलकर अवैध शराब पर विशेष जोर दिया गया।वहीं दूसरी ओर सभी बैंकों में प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान,राजीव रंजन व सशस्त्र बल के सहयोग से सघन छापेमारी की गई।जिस क्रम में बैंकों में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व पुनसिया एसबीआई बैंक में दो घंटे तक लगातार काम करते हुए बिना मास्क पहने बाले बैंक ग्राहकों स्टॉप आदि से जुर्माना भी वसूला गया था।इस क्रम में बैंक परिसर से लेकर बाहर सड़कों तक हड़कंप का वातावरण छाया रहा।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments