प्रवेशोत्सव की सफलता को लेकर बीआरसी परिसर में सीआरसीसी के साथ बीईओ ने की बैठक

प्रवेशोत्सव की सफलता को लेकर बीआरसी परिसर में सीआरसीसी के साथ बीईओ ने की बैठक

बांका (रजौन): जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने गुरुवार को बैठककर  विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव की सफलता को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विशेष टास्क दिया गया था।इसके मद्देनजर बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा ने डीएम की बैठक से वापस लौटने के साथ ही बीआरसी परिसर में सीआरसीसी की आपात बैठक की। बैठक में उपस्थित बीआरपी संजय कुमार झा,एमडीएम आरपी सतीश कुमार एवं सभी उपस्थित सीआरसीसी को विद्यालय के बच्चों का प्रवेशोत्सव की सफलता को लेकर आवश्यक जानकारियों का साझा किया है।विशेष आपातकालीन बैठक में सीआरसीसी को डीएम द्वारा दिए गए आदेश का अमलीजामा जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए सर्वप्रथम ब्लॉक कोआर्डिनेशन कमेटी व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की जानकारी दी गई ।प्रखंड स्तरीय कोऑर्डिनेशन कमिटी व्हाट्सएप ग्रुप में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, सीडीपीओ सुनीता कुमारी,बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा, जीविका बीपीएम संजीव कुमार, सभी सीआरसीसी एवं प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों को रखे जाने की जानकारी दी।सभी सीआरसीसी को बैठक में वर्ग कक्षा एक एवं दो के बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी केंद्रों से 2020 पास आउट किए बच्चे एवं 2021 में पास आउट होने वाले बच्चों का नामांकन प्रवेशोत्सव के अवसर पर करने के लिए कहा गया है। बैठक में वर्ग कक्षा पांच के बच्चों का छठा एवं वर्ग कक्षा अष्टम के बच्चों का नवम कक्षा में नामांकन के लिए युद्ध स्तर पर जवाब देह विद्यालय प्रधानों की सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है।बैठक में बीआरपी,एमडी एमआरपी,सीआरसीसी आनंद कुमार,अमरेंद्र,अमित,वीरेंद्र कुमार,लक्ष्मी कुमारी, मीना हेंब्रम, बीआरसी सहायक नवीन चंद्र झा, डाटा ऑपरेटर चांदनी,शैलेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments