शिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में तैयारियां अंतिम पड़ाव में

शिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में तैयारियां अंतिम पड़ाव में

बांका (रजौन):महाशिवरात्रि पर्व  लेकर शहर सहित अंचल के शिवालयों में तैयारियां अंतिम चरण पर है।मंदिर की सजावट, तोरण द्वार को अंतिम रूप दिया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन थाना परिसर स्थित राजवनेश्वर नाथ,रामपुर स्थित बाबा नंदीश्वर नाथ महादेव, सिंहनान बाबा मनमौजी नाथ महादेव मंदिर,रुपसा रूपेश्वर नाथ महादेव मंदिर,खैरा डेहरी मंदिर, उपरामा जयेश्वर नाथ महादेव शिव पार्वती मंदिर,पुनसिया बाजार दु:खहरण नाथ, चकसफया बाबा भूतेश्वर नाथ, डरपा भयहरण नाथ महादेव मंदिर सहित परघड़ी,बामदेव, तिलकपुर,आसमानी चक, महादेवपुर,चैनपुर,झा टोला झिकटा सहित प्रखंड गांव के इलाके में स्थापित शिवालयों में सजावट को अंतिम रुप दिया जा रहा है।महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड के सभी प्रमुख शिवालयों में साफ सफाई,रंग रोगन का काम अंतिम चरण में है।सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल इंतजाम किए गए है। मंदिर पूजा समिति के सदस्यों शिवप्रेमी भक्तों ने बताया कि मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा।भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचेंगे।सभी मंदिरों में सजावट का कार्य जारी है।कहीं झालर लाइट लगाई जा रही है तो कहीं मंदिरों को तोरण पताका से सजाया जा रहा है।शिवरात्रि को लेकर दिनभर पूजन का दौर चलेगा प्रातः मस्तकाभिषेक के बाद संध्या समय शिव बारात की आकर्षक विभिन्न देवी-देवताओं के अलावे भूत प्रेत सहित अन्य झांकियां के साथ निकाली जाएगी।इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर में श्रद्धालु लोग शारीरिक दूरियां एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments