एलआईसी एजेंट ने किया लाखों रुपये का घोटाला,ग्राहकों ने बुलाई पंचायत

एलआईसी एजेंट ने किया लाखों रुपये का घोटाला,ग्राहकों ने बुलाई पंचायत

बांका (रजौन -धोरैया):एलआईसी के एक बीमा एजेंट द्वारा क्षेत्र के कई पॉलिसी धारकों के लाखों रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है।एजेंट धोरैया थानाअंतर्गत लहोरिया गांव के अष्टमा देवी व उनके पुत्र पंकज कुमार द्वारा प्रखंड के कई गरीब व असहाय ग्राहकों से निर्धारित प्रीमियम की राशि से अधिक की उगाही कर अय्याशी करने का मामला प्रकाश में आया है।मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब गांव के ही गोरेलाल यादव ने पंचायती  के क्रम में अपने पॉलिसी मे दी गई प्रीमियम की राशि की डिटेल मांगी गई तो पता चला एजेंट पंकज कुमार द्वारा निर्धारित प्रीमियम की राशि से अधिक पैसा लेकर गमन कर लिया गया है।गोरेलाल यादव के नाम से कुल चार पॉलिसी और उनकी पत्नी  वीणा देवी के नाम से दो पॉलिसी उक्त एजेंटों के पास कराया गया था।पत्नी वीणा देवी ने बताया कि अभी तक करीब ढाई लाख रुपये जमा किया है। वीणा देवी ने कहा कि हम लोग कम पढ़े लिखे हैं इसी का नाजायज फायदा उठा कर उक्त एजेंटों द्वारा मेरा लाखों रुपये डाकार लिए है।उन्होंने बताया कि अगर न्याय नहीं मिली तो मैं इनके खिलाफ़ थाने से लेकर कोर्ट में मामला दर्ज कराने की बात कही है।गांव के कई बुद्धिजीवी व समाजसेवियों के साथ साथ लूट के शिकार हुए  पीड़ित पॉलिसी धारक मोहन यादव,गोरेलाल यादव,शंभो यादव,वीणा देवी,बैंजू पंडित,बिरबल यादव,कैलू राय ने कहा कि,उक्त एजेंटों द्वारा प्रखंड के इलाके में कई बार ऐसा किया कुकृत कार्य को अंजाम दे चुका है।साथ ही कई ऐसे भी कई मामले हैं ग्राहकों से प्रीमियम की राशि लेकर उनको एक ही डेट का रिसीविंग बार-बार थमाया जाता रहा है।समाज के बुद्धिजीवियों ने ऐसे एजेंटों से सतर्क रहने की बात कही है।
रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments