अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक हजार महिलाओं को दिया जाएगा कोरोना वैक्सीन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक हजार महिलाओं को दिया जाएगा कोरोना वैक्सीन

बांका (रजौन) : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को है। कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार महिलाओं को तोहफा देने जा रही है।महिला दिवस पर प्रखंड के 45 से 59 एवं 60 से ऊपर सीनियर सिटीजन महिलाओं के सम्मान में एक हजार महिलाओं को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा।इसको लेकर बीडीओ कार्यालय वेश्म में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता,सीएचसी प्रभारी डॉ.ब्रजेश कुमार, बीएचएम राजेश रंजन, सीडीपीओ सुनीता कुमारी, जीविका से रंजीत कुमार एवं थाना की ओर से अवर निरीक्षक विकास कुमार पहुंचे हुए थे।बीडीओ ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को एक हजार महिलाओं को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज 10 स्थानों पर दिया जाएगा। जिसमें मोहना,मकरमडीह, महदा,कठरंग,नबादा,राजौन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अलग से पांच कैंप स्थल पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाने के कार्य में आशा,आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य को लगाया गया है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments