जल जीवन हरियाली योजना का प्रक्षेत्र दिवस उपरामा गांव में मनाया गया* कृषि प्रक्षेत्र दिवस का शुभारंभ बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉक्टर आरके सोहाने एवं अपर समाहर्ता शालिग्राम प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया

जल जीवन हरियाली योजना का प्रक्षेत्र दिवस उपरामा गांव में मनाया गया* कृषि प्रक्षेत्र दिवस का शुभारंभ बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉक्टर आरके सोहाने एवं अपर समाहर्ता शालिग्राम प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया

बांका(रजौन): जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत जलवायु मौसम के अनुकुल कृषि प्रक्षेत्र उपरामा के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय उपरामा मैदान परिसर में प्रक्षेत्र दिवस सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण सह प्रक्षेत्र दिवस का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करते हुए बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर कुलपति डॉ. रविंद्र कुमार सोहाने एवं अपर समाहर्ता शालिग्राम प्रसाद ने किया।इसके पूर्व कृषि विश्वविद्यालय कुलपति एवं अपर समाहर्ता ने कृषि प्रक्षेत्र के नामित गांव भूसिया,उपरामा आदि गांव के किसानों द्वारा खेत में लगाए गए रवि फसल गेहूं, दलहन,टेलहन आदि फसलों का जायजा लेने के उपरांत  इटालियन मधुमक्खी पालन का भी जायजा लिया।इस मौके पर उपस्थित किसान अंजनी कुमार चौधरी,लारेन्द्र कुमार चौधरी , राजकुमार चौधरी ने कृषि कुलपति एवं अपर समाहर्ता को बताया गांव के 35 किसान इटालियन मधुमक्खी का पालन कर रहे हैं।कृषि विश्वविद्यालय कुलपति एवं अपर समाहर्ता को बताया गया 18 क्विंटल मधु मार्केट में ढाई सौ रुपये केजी के हिसाब से सेल किया जा चुका है।  दो सौ मधुमक्खी बॉक्स किट का भी जायजा लिया।प्रक्षेत्र दिवस सह किसान प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए बिहार कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. आर.के सोहाने ने जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत जलवायु मौसम के अनुरूप कृषि प्रक्षेत्र उपरामा के किसानों के जज्बे को सलाम करते हुए मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को आगे करने की बात कही।उन्होंने अपने संबोधन में कहा यहां के किसानों ने सचमुच में उन्नत तकनीकी का उपयोग करते हुए कम खर्च,कम पानी व कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का मिसाल प्रदर्शित किया है।अपर समाहर्ता शालिग्राम प्रसाद ने भी कृषि प्रक्षेत्र के किसानों की उन्नत खेती को देखकर किसानों की उत्साह को बढ़ाया।अपर समाहर्ता ने कहा कि जिला की ओर से हर तरह से किसानों को सहयोग दिया जाएगा।इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव प्रसाद, बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता,प्रधान विज्ञानी डॉ.एसएन राय,कनीय विज्ञानी डॉ वीरेंद्र कुमार,डॉ.मुनेश्वर प्रसाद ,पशु विज्ञानी डॉ.धर्मेंद्र कुमार,शस्य विज्ञानी डॉ.रघुवर साहू,मृदा विज्ञानी डॉ संजय कुमार मंडल,ई. मनीष कुमार,बीएओ मु.सेराज, एटीएम रंजन कुमार आदि ने किसानों को खेती के बारे में विस्तृत तरीके से बताया।कृषि विज्ञानियों ने किसानों को जैविक खेती को अनुकूल बताते हुए गोबर की खाद को उत्तम प्रयोग बताया।हरित खाद के रूप में रवि फसल कटाई के उपरांत मुंह से अधिक बेहतर ढैचा बताते हुए उपयोग करने के लिए कहां है। इस मौके पर प्रक्षेत्र दिवस के अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय कुलपति एवं अपर समाहर्ता को रेज्ड बेड प्लांटर मशीन मल्टी क्रॉप प्लांटर मशीन,हैप्पी सीडर मशीन,लीजर लैंड लेवलर मशीन, जीरो टिलेज मशीन आदि के बारे में ई.मनीष कुमार विस्तार से उपयोगिता जताते हुए अवलोकन करा रहे थे। प्रक्षेत्र दिवस के अवसर पर अंगीकृत गांव उपरामा,कठौन,भुसिया , लीलातरी एवं कठ्चातर आदि गांव के काफी संख्या में पुरुष एवं महिला किसान किसान सलाहकार शशि भूषण पांडेय आदि उपस्थित थे।इस मौके पर उपस्थित कृषि क्षेत्र के सभी पुरुष एवं महिला किसानों को कृषि विभाग की ओर से फोल्डर के साथ कलम कॉपी एवं खेती करने से संबंधित बुके आदि उपलब्ध कराएं गए।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments