सैप जवानों की पिटाई से आक्रोश

सैप जवानों की पिटाई से आक्रोश

 बांका (चांदन): एक सप्ताह पूर्व चांदन रेलवे स्टेशन से एक सैफ जवान का मोबाइल चोरी होने के मामले में शनिवार को सैफ जवानों का आतंक सड़क पर ही देखने को मिला। जब एक युवक की संदेह के आधार पर जमकर पिटाई कर दिया ।इतना ही नहीं उसके निर्दोष पिता को भी बीच सड़क पर लात और घूंसे से जमकर मारा। उसके बाद भी सैप जवानों का मन नहीं भरा तो उसके घर पर जाकर बिना किसी पदाधिकारी के आदेश के पूरे घर की तलाशी लेते हुए महिलाओ के सामने सभी सामान की जांच कर पूरे घर मे फेक दिया गया।  जिससे आम लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी करने वाले सैप जवान पिंटू कुमार का मोबाइल एक सप्ताह पूर्व चोरी हो गया था किसी तरह सूचना मिली थी मिथिलेश कुमार के पास उसका मोबाइल है सिर्फ जबान काफी आक्रोश में आकर उसे सड़क के किनारे दौड़ाकर पकड़ा और जमकर धुनाई की इतना ही नहीं उसके पिता सोनी पेंटर को भी सैकड़ों लोगों के सामने लाभ घुसे से पीटा गया देखने वाले लोगों की संख्या कई सौ थी लेकिन किसी ने भी इसमें हस्तक्षेप नहीं किया उसके घर पर भी मोबाइल खोजने के बाद कहीं मोबाइल का अता-पता नहीं चला इससे लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया उसी परिवार के 8 साल के एक बच्चे को भी सिर्फ जबान के द्वारा मार खाने पड़ा। स्थानीय कई लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया लेकिन सैप जवानों द्वारा धमकी देने के बाद उसे सभी दिखाने से इंकार कर रहे हैं। वहीं थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी काफी विलंब से मिली है और ऐसा भी पता चला है कि आरोपी युवक मिथिलेश कुमार ने वह मोबाइल पंकज तुरी से बदला बदली चार दिनों के लिए किया था।उसकी मां मोबाइल को थाना पहुचाने की बात कर रही है।  लेकिन मामला उलझ जाता है जब आरोपी के पिता और उसके घर के छोटे बच्चे की सैप जवानों ने जबरन पिटाई क्यो कर दिया।  स्थानीय ग्रामीण इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें कुछ पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। समाचार लिखे जाने तक उस युवक को थाने में ही रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल मिलने के बाद जैसा होगा किया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments