ट्रक औऱ ऑटो की सीधी टक्कर में आठ जख्मी दो गंभीर

ट्रक औऱ ऑटो की सीधी टक्कर में आठ जख्मी दो गंभीर

 बांका (चांदन):कटोरिया-चांदन पक्की सड़क पर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे गोनोवारी के तीखे मोड़ पर एक ऑटो और ट्रक के बीच सीधी टक्कर में ऑटो सवार 8 यात्री जख्मी हो गए।जिसमे दो हालत काफी नाजुक बताया जाता है।अस्पताल में इलाज के बाद सभी जख्मी को देवघर रेफर कर दिया गया है। टक्कर के बाद ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर भाग गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि  ग्राम बाराटोनी,थाना किसुनगंज,जिला मधेपुरा निवासी का पूरा परिवार एक बच्चे का मुंडन कराने ऑटो से सुलतांगज से गंगा स्नान के देवघर जा रहा था।चांदन थाना क्षेत्र के गोनोवारी मोड़ पर देवघर की ओर से आ रही एक ट्रक से ऑटो को सामने से टक्कर मार दिया।जिससे ऑटो पर सवार चंदीला देवी 50,अमरजीत कुमार 5,विकास कुमार 19,लालमणि शर्मा 50,राजो सिंह 70,रूबी कुमारी 40,किरण देवी 50,यशोदा देवी 50 जख्मी हो गयी।जिसे बाद में ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लाया गया। जहाँ।राजो सिंह और किरण देवी की हालत देख कर एक साथ सभी को देवघर रेफर कर दिया गया। ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक लेकर भाग गया।


घटना की जानकारी खुद थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार  पुलिस  बल के साथ घटना स्थल पर पँहुच कर ऑटो को थाना लेकर आई और ट्रक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


Post a Comment

0 Comments