सेना में बहाली को लेकर कोरोना सर्टिफिकेट लेने के लिए छात्र सीएचसी का लगाते रहे दौड़

सेना में बहाली को लेकर कोरोना सर्टिफिकेट लेने के लिए छात्र सीएचसी का लगाते रहे दौड़

 बांका (रजौन):सेना बहाली परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर आने का निर्देश दिया गया है।जिसको लेकर बुधवार को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेना बहाली परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी प्रखंड क्षेत्र से कोरोना जांच व जांच सर्टिफिकेट लेने के लिए पहुंचे हुए थे। सीएचसी केंद्र परिवार कोरोना जांच कराने व सर्टिफिकेट लेने के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी रहने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।सेना बहाली परीक्षा में जाने वाले छात्र आदित्य,कुंदन,आशीष,प्रीतम राहुल,अमित,सन्नी,अंकित,मिथुन सहित आदि छात्रों का कहना है कि छह मार्च को कटिहार में आर्मी कैंप में बहाली के लिए  दौड़ होने वाली है।इसी को लेकर कोरोना जांच और सर्टिफिकेट लेने स्वास्थ्य केंद्र आए हुए है। इसी को लेकर कोरोना जांच व सर्टिफिकेट लेने आए है।जिसे लेने में काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है।स्वास्थ्य केंद्र पर सेना बहाली अभ्यार्थियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।जिससे परेशानी उठानी पड़ रही है।छह मार्च को कटिहार केंप जाना है। इसके बावजूद कोरोन जांच सर्टिफिकेट लेने के लिए कई दिनों से स्वास्थ्य केंद्र का दौड़ लगानी पड़ रही है। बीएचएम राजेश रंजन ने बताया कि जांच के बाद सभी को रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments