पुलिस टीम पर हमला मामले में नामजद आरोपित भेजे गए जेल

पुलिस टीम पर हमला मामले में नामजद आरोपित भेजे गए जेल

बांका (रजौन):थानाक्षेत्र अंतर्गत 28 फरवरी को रजौन पुलिस पर बालू माफिया द्वारा लाठी-डंडे से लैस होकर हमला करते हुए जब्त ट्रैक्टर को लेकर भाग गए थे। तत्पश्चात बालू माफिया द्वारा पेट्रोलिंग वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।इस मामले में थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान के ब्यान पर नामजद 55 व अज्ञात 50 पर मामला दर्ज की गई थी। जिस मामले में मंगलवार की रात दामोदरपुर गांव निवासी पप्पू मंडल को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि सघन छापेमारी जारी है जल्द ही सभी बालू माफिया सलाखों के पीछे होंगे। वहीं,दूसरी ओर शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में थानाक्षेत्र अंतर्गत कठचातर -लीलातरी पंचायत के विद्यासागर उर्फ गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments