शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कठौन गांव से निकली कलश शोभायात्रा

शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कठौन गांव से निकली कलश शोभायात्रा

रजौन (बांका): भवानीपुर कठौन पंचायत के कठौन गांव में नवनिर्मित मंदिर में श्रीमद् शिव पार्वती का प्राण प्रतिष्ठा महाशिवरात्रि के दिन होने जा रहा है।इसको लेकर मंगलवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा आकर्षक विभिन्न देवी-देवताओं के शक्ल में झांकियां निकाली गई।कलश शोभायात्रा में गांव की महिलाएं,युवतियां,किशोरियां 351 की संख्या में पदयात्रा करते मुख्य सड़क मार्ग स्थित कुटिया परिसर पहुंची।कुटिया परिसर में कलश में पवित्र जल लेने के उपरांत सभी महिलाएं माथे पर कलश लेकर भूसिया,उपरामा गांव होते हुए मंदिर परिसर पहुंचा। कलश शोभा यात्रा के क्रम में श्री श्री 108 कष्ट हरेश्वर नाथ महादेव पूजा समिति अध्यक्ष जनार्दन यादव,उपाध्यक्ष नागेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बाबा बिंदेश्वरी महाराज,आचार्य डब्लू कुमार सिंह,पुजारी मुकेश झा,जिप सदस्य सुमन कुमार पासवान,सरपंच विष्णु देव हरिजन सहित काफी संख्या में गांव के युवक शिवभक्त साथ चल रहे थे।बाबा बिंदेश्वरी महाराज ने बताया कि इस मंदिर का नामकरण श्री श्री 108 कष्ट हरेश्वर नाथ महादेव रखा गया है। आगे बताया बुधवार को पूजन उत्सव महास्नान,मूर्ति नगर भ्रमण एवं 11 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत रात्रि शिव पार्वती शुभ विवाह का आयोजन किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत मंदिर का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी करेंगे।कष्ट हरेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में शिव पार्वती एवं हनुमान का मूर्ति स्थापित किया जा रहा है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments