पंचायत वार्ड सचिव संघ तीन सूत्री मांगों को आठ मार्च को पटना कब धरना प्रदर्शन में होंगे शामिल*-सफलता को लेकर पंचायत वार्ड सचिव संघ की हुई बैठक

पंचायत वार्ड सचिव संघ तीन सूत्री मांगों को आठ मार्च को पटना कब धरना प्रदर्शन में होंगे शामिल*-सफलता को लेकर पंचायत वार्ड सचिव संघ की हुई बैठक

बांका-(रजौन),: तीन सूत्री मांगों को लेकर पंचायत वार्ड सचिव संघ की आवश्यक बैठक गुरुवार को मुख्य सड़क मार्ग स्थित कुटिया परिसर में प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।बैठक में पंचायत वार्ड सचिव संघ के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।बैठक को संघ सचिव प्रदीप कुमार एवं कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दास ने संबोधित करते हुए कहा पंचायत वार्ड सचिव संघ की सरकारों से तीन सूत्री मांगों पर लड़ाई चल रही है।इन तीन सूत्री मांगों में से वार्ड सचिव को स्थाई करने, सम्मानजनक मानदेय देने एवं सरकारी कर्मी का दर्जा शामिल है।इन तीन सूत्री मांगों को लेकर आठ मार्च को गर्दनीबाग पटना में बिहार के सभी पंचायत वार्ड सचिव धरना एवं प्रदर्शन करने जा रहे हैं।बैठक में उपस्थित पंचायत वार्ड सचिव के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन की सफलता को लेकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का भी आह्वान किया है। बैठक को पंचायत वार्ड सचिव संघ की नेता खुशबू देवी,करुणा देवी,रेखा देवी,ममता कुमारी,संदीप कुमार यादव,शैलेंद्र कुमार,रामप्रकाश यादव सहित अन्य सदस्यों ने संबोधित किया। बैठक के उपरांत पंचायत वार्ड सचिव संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आईटी भवन पहुंचकर तीन सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र बीडीओ से देने की बात कही।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments