सकहारा पंचायत अंतर्गत मलही आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका की हृदय गति रुकने से मौत

सकहारा पंचायत अंतर्गत मलही आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका की हृदय गति रुकने से मौत

बांका (रजौन) : सकहारा पंचायत अंतर्गत मलही गांव आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 115 की सेविका रामा देवी की मौत मंगलवार की शाम घर पर हो गई है।आंगनबाड़ी सेविका मतदान केंद्र संख्या 33  के बीएलओ के पद पर भी पदस्थापित थी।स्वजनों ने बताया कि वे अपने साथ पति अनंत प्रसाद सिंह,एक पुत्र ब्रजेश कुमार,पुत्री निभा कुमारी साथ छोड़ गई है।सेविका की स्वजनों ने बताया कि एकलौता पुत्र ब्रजेश कुमार महाराष्ट्र के भुसावल में रेलवे विभाग में नौकरी करता है। मृतका के पति अनंत प्रसाद सिंह भी अपने रेलवे एम्पलाई पुत्र के पास भुसावल में ही है।निधन की सूचना स्वजनों द्वारा पति एवं पुत्र को दे दिया गया है।आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका की मौत पर गांव में कोहराम मचा हुआ है।निधन होने की पुष्टि सीडीपीओ सुनीता कुमारी एवं मृतका के देवर विनय कुमार सिंह ने की है।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments