एसडीपीओ ने की क्राइम मीटिंग
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना परिसर स्थित एसडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को एसडीपीओ बेलहर (कटोरिया कैम्प) प्रेमचंद्र सिंह की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग की गई। एसडीपीओ ने मुख्य रूप से सभी थानाध्यक्षों को आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार पर लगाम लगाते हुए बालू माफियाओं पर नकेल कसने की बात कही। साथ ही सरकार के शराब बंदी को सफल बनाये रखने के लिए अवैध शराब कारोबारी की धर-पकड़ जारी रखने को कहा गया। जबकि साप्ताहिक गोपनीय प्रतिवेदन को निर्धारित समय सीमा के अंदर देने के साथ-साथ कांडों से संबंधित सभी अभिलेखों के रख-रखाव सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया। जिसमें बैंक एवं एटीएम में पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराना, सर्च अभियान, रात्रि गश्ती, समकालीन अभियान के तहत फरार वारंटीओं को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर कटोरिया थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मनीष आनंद, बेलहर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, चांदन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र राय, जयपुर थानाध्यक्ष पंकज राउत, खेसर ओपीध्यक्ष अनिल कुमार साह, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...