अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर बीडीओ ने जागरूकता रैली रथ को किया रवाना

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर बीडीओ ने जागरूकता रैली रथ को किया रवाना

बांका (रजौन): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं विद्यालय प्रवेशोत्सव की सफलता को लेकर सोमवार की सुबह आईटी भवन से बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली एवं प्रचार रथ की रवानगी की है।इस मौके पर बीआरसी की ओर से बीआरपी संजय कुमार झा,लेखा सहायक मु.कमरेज आलम,प्रखंड साधन सेवी विनय सीआरसीसी अमरेंद्र कुमार, शैलेश कुमार,जीविका बीपीएम संजीव कुमार सिंह,जीविका कोऑर्डिनेटर पूनम,पूर्णिमा अनीता प्रिया,कन्या मध्य विद्यालय रजौन एचएम अरुण कुमार सिंह,श्यामसुंदर ठाकुर के अलावे कन्या मध्य विद्यालय बालभारती प्राथमिक विद्यालय के बच्चे हाथ में बैनर और नारे के साथ मुख्य सड़क मार्ग पर जागरूकता रैली का रूप देते हुए भ्रमण किया है।इस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय में बच्चों का नामांकन आठ से 20 मार्च तक प्रवेशोत्सव के रूप में मनाते हुए 182 प्रारंभिक विद्यालयों में विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी,साइकिल रैली,माइकिंग रैली निकाले जाने की खबर है।प्रभात फेरी -जन जागरूकता रैली में विद्यालय के शिक्षक,बच्चे, आंगनवाड़ी सेविका -सहायिका, जीविका दीदी,विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग  लिया है।बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा ने सभी प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों को विद्यालय परिसर में नौ मार्च मंगलवार को प्रवेशोत्सव की सफलता को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित करने का आदेश दिया गया है।विद्यालय द्वारा प्रवेशोत्सव की सफलता को लेकर निकाली गई प्रभातफेरी जन जागरूकता रैली का जायजा सभी सीआरसीसी ले रहे थे।बीईओ ने बताया अभियान चलाकर प्रवेश उत्सव के अवसर पर विद्यालय में बच्चों का नामांकन करने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments