रजौन में किड्जेनिया प्ले स्कूल का दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर भागलपुर के मशहूर चिकित्सक डॉ.डीपी सिंह ने किया उद्घाटन

रजौन में किड्जेनिया प्ले स्कूल का दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर भागलपुर के मशहूर चिकित्सक डॉ.डीपी सिंह ने किया उद्घाटन

बांका (रजौन): किड्जेनिया प्ले स्कूल का उद्घाटन रविवार की शाम दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर भागलपुर के जाने माने प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.डीपी सिंह ने किया है।उद्घाटन के क्रम में चेयरमैन डॉक्टर रामसेवक सिंह, शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर निलेश कुमार, किडजेनिया प्ले स्कूल प्राचार्या  सृष्टि,डीएन सिंह कॉलेज प्राचार्य प्रो.जीवन प्रसाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।अपने उद्घाटन संबोधन में डॉ.डीपी सिंह ने कहा  कि रजौन ग्रामीण जैसे इलाके में प्ले स्कूल खुल जाने से नौकरी -पेसा करने वाले अभिभावकों एवं अपने पढ़ाई के प्रति रुचि रखने वाले बाल विभूतियों के अभिभावकों को एक बहुत बड़ा तोहफा मिल गया है।चेयरमैन, प्राचार्या सृष्टि एवं एसएसपीएस डायरेक्टर निलेश कुमार ने बताया किड्जेनिया प्ले स्कूल में प्ले ग्रुप के तहत नर्सरी,एलकेजी एवं यूकेजी में तीन से छह वर्ष के बच्चों का नामांकन लिया जाएगा। इस मौके पर एसएसपीएस प्राचार्य नवरत्न मंडल, एमआरएस प्राचार्य जय नारायण सिंह,मनोरंजन पंडा,नीमानंद मेहता,सिकंदर यादव,नवादा हाई स्कूल हेडमास्टर विनोद कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षाविद अभिभावक एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।उद्घाटन समारोह का संचालन केके पांडेय,राकेश कुमार कर रहे थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments