भागलपुर मंदार हिल स्थित पुनसिया हॉल्ट को श्रेणी स्टेशन का दर्जा देने को लेकर बैठक आयोजित

भागलपुर मंदार हिल स्थित पुनसिया हॉल्ट को श्रेणी स्टेशन का दर्जा देने को लेकर बैठक आयोजित

बांका (रजौन):प्रखंड अंतर्गत पुनसिया हॉल्ट परिसर में रविवार को भागलपुर -मंदार हिल रेलखंड पर स्थित पुनसिया रेलवे हॉल्ट को श्रेणी स्टेशन का दर्जा दिलवाने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अशोक कुमार यादव ने पुनसिया हॉल्ट को श्रेणी स्टेशन की तरह दर्जा देने को लेकर एवं यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के संबंध में विशेष चर्चा की।मौके पर बैठक में श्रीकांत रजक,शंभू प्रसाद गुप्ता, मांगीलाल शर्मा,बबलेश केसरी, राजेश कुमार गुप्ता,दिवाकर,राम प्रवेश,अनिल रजक,रवि शंकर यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments