मैट्रिक सामाजिक विज्ञान की रद्द की गई परीक्षा आज

मैट्रिक सामाजिक विज्ञान की रद्द की गई परीक्षा आज

रजौन,बांका:19 फरवरी को प्रथम पाली में आयोजित हुई मैट्रिक की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा  रद्द होने के बाद अब वह दोबारा सोमवार को होने जा रही है।रजौन के चार परीक्षा केंद्रों पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।जिनमें दो परीक्षा केंद्र पर छात्रा एवं दो परीक्षा केंद्र पर छात्र के लिए बनाए गए हैं।जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों पर डेक्स,बेंच का इंतजाम करने के साथ ही सीटिंग प्लान की सारी तैयारी पूरी हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटर की परीक्षा केंद्रों की तरह डीएन सिंह कॉलेज भूसिया,शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल केंद्र पर लड़कियों एवं आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी तथा राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी केंद्र पर लड़कों की परीक्षा सोमवार को होगी।कदाचार मुक्त वातावरण में मैट्रिक की परीक्षा के लिए केन्द्राअधीक्षकों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।पूर्व के तरह ही चारों केंद्रों का केन्द्राअधीक्षक प्रो.जीवन प्रसाद सिंह, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार एचएम विनोद कुमार,डॉ अमरेंद्र कुमार चौधरी एवं कुमार दिनकर को ही बनाया गया है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments