बांका (चांदन):प्रखंड मुख्यालय के बगल गौरीपुर में एक ट्रैक्टर मजदूर की ट्रेक्टर साइड करने के दौरान घर के छप्पर से चोट लगने पर सोमवार रात को ही हो गयी।मामला गांव में ही रफा दफा करने में सफल नही होने पर सुबह लाश को खानापूर्ति के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा सिर्फ मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद भी जहां पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजने की तैयारी कर रही है। वही कुछ छुटभैये नेता गरीब परिवार को कुछ दे ले कर मामले को निपटने का प्रयास कर रहे है।मृतक की पत्नी अर्चना देवी का कहना है कि उसका पति बेनी पुझार 35 बर्ष गौरीपुर निवासी दुखन मंडल के घर पर ट्रेक्टर में काम करता था। अचानक उसे दुखन मंडल के घर से खबर आई कि उसके पति की मौत हो गयी।वहां जाने पर पति के मुख के पास से खून बह रहा था।और उसकी मौत हो गयी थी। बताया गया कि उसका पति उस ट्रेक्टर को घर के बगल में खड़े ट्रेक्टर को दूसरी जगह खड़ा करने के लिए ले जा रहा था।उसी वक्त उसका सर बगल के घर के बांस के छज्जे से टकरा गया और वह गिर पड़ा। जहां घर वाले के आने से पूर्व उसकी मौत हो गयी। उक्त युवक को तीन छोटे छोटे बच्चे है । उसकी मौत की खबर के बाद पूरे गांव के लोग अस्पताल पहुचं गए। जबकि यह बात भी सामने आ रही है कि मृतक मजदूर की मौत ट्रेक्टर से उस वक्त कुचलने से हुई जब वह ट्रेक्टर में बैटरी बदल रहा था।और ट्रेक्टर अचानक पीछे चल पड़ा। जिससे मजदूर की मौत हो गयी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...