सीएचसी पहुंचकर राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने कायाकल्प की ली जानकारी

सीएचसी पहुंचकर राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने कायाकल्प की ली जानकारी

बांका (रजौन): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन बुधवार की शाम पहुंचकर राज स्वास्थ्य समिति की टीम ने भारत सरकार के कायाकल्प अभियान की अद्यतन जानकारी भौतिक रूप से ली है।इस अभियान में राज्य स्वास्थ्य समिति के तीन सदस्यीय टीम में डॉ.नरेंद्र कुमार गुप्ता, पीएमसीएच पटना के ट्विटर डॉ. विजय कुमार चौधरी,मातृत्व स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार ने सीएचसी पहुंचकर भारत सरकार के मापदंड के अनुरूप कायाकल्प से संबंधित साफ-सफाई,रोगी रूम,पेयजल शौचालय,रोगियों के लिए रहने, ठहरने ,सोने से लेकर गंदगी आदि की जानकारी ली।राज्य स्तरीय स्वास्थ्य समिति टीम सदस्यों ने बताया कि मानक के अनुरूप कायाकल्प पाया गया है। आगे बताया राज्य स्तर से 70 प्रतिशत खड़े उतरने पर राज्य सरकार द्वारा प्रमाण पत्र के अलावे 50 हजार रुपये राशि दी जाएगी।देय राशि में से 25 प्रतिशत की राशि सफाई कर्मियों के बीच प्रोत्साहन के रूप में देना होगा। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार,वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मु.कलीम शाह अहमद,हेल्थ मैनेजर राजेश कुमार,डाटा ऑपरेटर जितेश कुमार झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments