आदर्श मध्य विद्यालय धौनी में डेस्क बेंच की कमी की वजह से फर्श पर बैठकर पठन-पाठन को हो रहे बच्चे विवस

आदर्श मध्य विद्यालय धौनी में डेस्क बेंच की कमी की वजह से फर्श पर बैठकर पठन-पाठन को हो रहे बच्चे विवस

बांका (रजौन):बीआरसी परिसर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय धौनी क्या स्थापना 1970 ईस्वी में हुई थी।इस विद्यालय में वर्तमान समय में वर्ग कक्षा एक से आठ तक में 450 बच्चे नामांकित हैं।इस विद्यालय में विद्यालय प्रधानाध्यापक के रूप में नियमित वरीय शिक्षक प्रदीप कुमार पदस्थापित है।प्रदीप कुमार विद्यालय एचएम के साथ साथ प्रोटोकॉल के अनुरूप डीडीओ के प्रभार में भी है। विद्यालय में एचएम के अलावे अनीता, प्रीति, रंजना,अजय कुमार अकेला,अनिष् कुमार,अमित कुमार एवं संजय प्रसाद नौ शिक्षक पदस्थापित हैं। विद्यालय एचएम ने बताया कि संजय प्रसाद विद्यालय से बिना लिखित मौखिक सूचना दिए 12 फरवरी 2012 लगातार अनुपस्थित है। बर्खास्तगी के लिए प्रपत्र क का भी गठन किया गया है। विद्यालय में 450 बच्चे पर मात्र आठ से 10 बेंच डेस्क पर बच्चे पढ़ रहे हैं। बेंच डेस्क की कमी की वजह से बच्चे फर्श पर बैठकर पठन-पाठन करने को मजबूर है।विभाग को कई बार लिखित भी दी गई है।विद्यालय में चार दिवारी नहीं रहने की वजह से विद्यालय आवास में मवेशियों एवं आम जनों का आना जाना लगा रहता है।विद्यालय में बच्चों एवं शिक्षकों के अनुरूप पेयजल एवं शौचालय की भी कमी है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments