सरपंच कार्यालय पर पंच का फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप

सरपंच कार्यालय पर पंच का फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप

 बांका (चांदन): बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के चांदन  सरपंच कार्यालय में सरपंच द्वारा पूर्व में भी गलत वंशावली बनाने का आरोप लग चुका है। जिसे आनन-फानन में उसी सरपंच द्वारा रद्द करने का एक नोटिस भी निकल चुका है। वही अब दूसरी बार उसी सरपंच कार्यालय के सरपंच और सचिव की मिलीभगत से एक मामले के निर्णय पर दो  पंचों का फर्जी हस्ताक्षर कर निर्णय की कॉपी उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है। सरपंच कार्यालय में चल रहे  वाद संख्या 33/19-20 में परिवादी महादेव लाल कापरी ने थाना, बीडीओ एवं जिले के कई पदाधिकारियों को आवेदन देकर  आरोप लगाया है कि सरपंच गौतम दुबे और सचिव सन्तोष गुप्ता सहित वाद के विपक्षी की मिलीभगत से दो पंचों का फर्जी हस्ताक्षर कर निर्णय की प्रति उपलब्ध कराया है। आवेदन के आलोक में  प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। उस आवेदन पर फर्जी हस्ताक्षर करने वाले पंचों ने भी अपनी सहमति जताते हुए हस्ताक्षर कर दिया है।औऱ कार्यवाई की मांग का समर्थन किया है।मालूम हो कि  जमीनी विवाद के एक मामले में डूमरथर निवासी महादेव लाल कापरी ने अपने ही ग्रामीण नरेश कापरी वगैरह पर एक जमीनी मामला लाया था ।जिसमें सरपंच द्वारा गलत तरीके से निर्णय दिया गया। जिस निर्णय की प्रति पर  वार्ड नंबर एक  के पंच सोने लाल टुडू  और वार्ड नंबर 6 के पंच कैलाश मंडल  का हस्ताक्षर दर्ज था लेकिन इन दोनों ने बताया कि उनका हस्ताक्षर सरपंच और सचिव के द्वारा फर्जी कर दिया गया है। वहीं सरपंच गौतम कुमार ने बताया कि आवेदक के पक्ष में निर्णय नहीं लेने के कारण गलत गलत आरोप लगाया जा रहा है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और अगर यह हस्ताक्षर जाली पाया जाता है, तो नियमानुसार समुचित कार्यवाही की जाएगी। जबकि चांदन थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश पंजियारा ने बताया कि आवेदन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार को दिया गया है। जो छुट्टी पर हैं उनके आने के बाद ही उस पर क्या कार्यवाई हुई यह बताया जा सकता है। तत्काल उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है ।


Post a Comment

0 Comments