वाइक की चोरी मामले में थाने में मानला दर्ज

वाइक की चोरी मामले में थाने में मानला दर्ज

बांका (रजौन):राजावर चौक के समीप से अज्ञात चोरों ने एक दुकानदार की हीरो होंडा वाइक चार मार्च की देर शाम चोरी कर फरार हो गया।काफी तलाशने के बाद भी जब वाइक नहीं मिली तो मामले की शिकायत रजौन पुलिस को दी गई है।जानकारी के अनुसार खिड्डी ग्राम निवासी बलराम प्रसाद सिंह प्रत्येक दिन की तरह चार मार्च को भी अपने वाइक को राजावर चौक के समीप अपने किराना दुकान के सामने रखा था। देर शाम उक्त जगह पर देखे तो वाइक गायब दिखी।आसपास खोजबीन किए लेकिन कुछ अता पता नहीं चल पाया।जिसके बाद शुक्रवार देर  शाम को रजौन थाना में चोरी को लेकर आवेदन दिया है।पीड़ित ने बताया वाइक मेरे पुत्र प्रितेश कुमार के नाम से है।प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया कि उक्त मामले की आवेदन प्राप्त हुई है।जांच पड़ताल करवाई जा रही है। मामले की जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments