रजिस्टर,पंजी अभिलेखों का बाइंडिंग कर अमरपुर बल्लीकिता गांव के सहदेव साह जीवन यापन करने को है विवस

रजिस्टर,पंजी अभिलेखों का बाइंडिंग कर अमरपुर बल्लीकिता गांव के सहदेव साह जीवन यापन करने को है विवस

बांका (रजौन): अमरपुर थानाअंतर्गत बल्लीकित्ता गांव के सहदेव साह फटे पुराने सरकारी गैर सरकारी विभागों के रजिस्टर ,पंजी अभिलेखों आदि को सजाने संवारने का कार्य दफ्तरी जिल्दसाजी के रूप में 50 वर्षों से करते आ रहा है।रविवार को रजौन थाना परिसर में दफ्तरी जिल्दसाजी सदैव साह ने बताया कि करीब 50 वर्षों से लगातार थाना,ब्लॉक सहित अन्य सरकारी गैर सरकारी विभागों के बुलावे पर सभी तरह के फटे पुराने अभिलेखों,रजिस्टर,पंजियों आदि का खूबसूरत तरीके से संधारित करते हुए नये लाल कपड़े से जिल्दसाजी बाइंडिंग का काम करते आ रहा हूं।इस तरह से बाइंडिंग के सहारे अपने परिवारों का भरण पोषण गरीबी में रहकर करते आ रहा हूं।सहदेव साह कानबधिर रहने के बाद भी हर कोई सुसज्जित तरीके से बाइंडिंग जिल्दसाजी व्यवस्था को देखकर दंग आ रहे थे।उन्होंने बताया महात्मा गांधी की जिस दिन सहादत हुई थी।उस समय हम पंचम कक्षा में पढ़ते थे। 80 वर्ष पार करने के बाद भी इस उम्र में उनके जज्बे को देखकर हर कोई प्रशंसा करते हुए आ रहे थे।वे अपनी निपुण हस्त कलाकारी के बदौलत जिले से लेकर अन्य जिलों में जाने जाते रहे हैं।कान से बिल्कुल नहीं सुनाई करने को लेकर उनके जज्बे को जानने के लिए लिख कर देने के बाद ही वे अपने मुखारविंद से बयां कर नहीं थकते थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments