विष्णुपुर गांव के भागवत सप्ताह ज्ञान भक्ति यज्ञ के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पूरे गांव में चलाया गया सफाई अभियान

विष्णुपुर गांव के भागवत सप्ताह ज्ञान भक्ति यज्ञ के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पूरे गांव में चलाया गया सफाई अभियान

बांका(रजौन) :नवादा- धनकुंड दो थाना के सीमा पर अवस्थित रजौन प्रखंड सकहारा पंचायत के विष्णुपुर गांव में भागवत सप्ताह ज्ञान भक्ति यज्ञ के चौथे दिन शनिवार को प्रथम पाली में हिरण्यकश्यप का वध नरसिंह भगवान के हाथों किए जाने से संबंधित प्रसन्न को अद्भुत विहंगम झांकियां के साथ कथा वाचक  डॉ.महेशानंद जी महाराज द्वारा प्रस्तुत किया गया।वही रात्रि पाली  के प्रसंग में श्री कृष्ण के जन्म के साथ जन्मोत्सव की खुशी में विष्णुपुर गांव को पूरे धार्मिक भावना के साथ नंदगांव के रूप में प्रदर्शित कर दिया गया था। ग्राम वासियों ने अपने घर आंगन एवं द्वार को दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार कर रखा था।सभी घरों में श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव की खुशी में घी के दीये के साथ-साथ रोशनी से चकाचौंध कर रखा था।हिरणकश्यप का वध एवं भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को देखने सुनने एवं कथा पान के लिए आसपास सहित दूरदराज के भक्तगण श्रद्धालु पधारे हुए थे।यज्ञ समिति द्वारा आए हुए भक्तगण श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल करते हुए बैठने,रहने,ठहरने,भोजन पानी तक का भी व्यवस्था करने में लगे हुए हैं।पूरे ग्राम वासियों ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर शनिवार की सुबह साफ सफाई अभियान चलाकर झाड़ू के सहारे पूरे गांव की ग्रामीण सड़क से लेकर गली नाली आदि की साफ सफाई करते हुए चकाचौंध करने में जुटे रहे।साफ सफाई अभियान का नेतृत्व यज्ञ समिति आचार्य आशुतोष उर्फ बादल राव,पवन कुमार राव,सुमित कुमार,राकेश कुमार,संतोष कुमार राव,आशीष कुमार,नीरज कुमार,विशाल,पीयूष सहित गांव के काफी संख्या में युवक शामिल थे।इस मौके पर कथावाचक डॉ.महेशानंद जी महाराज एवं उनका शिष्य धनकुंड थाना अंतर्गत रनयोद्धा निवासी तबला वादक जयराम सिंह,बनगांव ग्रामवासी मनोज कुमार सिंह,यज्ञ समिति एवं ग्रामीण युवकों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे गांव का साफ सफाई कराने के लिए अलख जगाने के लिए प्रेरित करने में तत्पर दिख रहे थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments