बांका: बांका जिले के चांदन प्रखंड में सीएसए के तत्वाधान में खेले जा रहे बीएल मोदी मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप के तहत गुरुवार को बिरनिया सीनियर और चांदन की जूनियर टीम राइजिंग स्टार्स के बीच खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरनिया की टीम 182 रनों पर ऑल आउट हो गई।जवाब में राइजिंग स्टार्स की टीम 77 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस तरह बिरनिया की टीम ने 105 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। 66 रन बनाने वाले उत्तम राय को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार गोविंद दास की तरफ से नंदकिशोर वर्णवाल, नीरज सिन्हा ,रंजन वर्णवाल और जयकांत राय द्वारा दिया गया। इस मैच में कमेंट्री , स्कोरर और निर्णायक के रूप में रंजन वर्णवाल,हेमंत दुबे,शरीफ , रंजीत, शशिकांत और टूपलाल ने अहम भूमिका निभाई।
शुक्रवार को बिरनिया किंग्स इलेवन और चांदवारी के बीच का मैच दिन के एक बजे से खेला जाएगा।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...