बांका: चांदन नउच्च विद्यालय मैदान में खेले जा रहे बीएल मोदी मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप के तहत वर्ष के अंतिम दिन का मैच बिरनिया सीनियर और चांदवारी के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत के पहले पूर्व मशहूर फुटबॉलर शंभू पोद्दार को दोनो टीम के खिलाड़ियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।ज्ञात हो कि दिवंगत फुटबॉलर का शुक्रवार सुबह देहांत हो गया था। दोनों ही टीमें अपने लीग चरण का पांचवा और अंतिम मैच खेल रही थी । चांदवारी द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर बिरनिया सीनियर की टीम ने चांदवारी के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में चांदवारी की टीम के बल्लेबाजों ने बहुत जल्दी बाजी दिखाई और एक समय 50 रनों के भीतर सात विकेट गिर चुके थे उसके बाद संजीत और उमेश ने 68 की साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया फिर भी चांदवारी की टीम 122 रनों तक ही पहुंच पाई।इस प्रकार बिरनिया की टीम ने 27 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। चार ओवर की गेंदबाजी में 26 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए अमर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। रविवार 2 जनवरी को 2 मुकाबले खेले जाएंगे,पहला मुकाबला सिलजोरी और उत्तरी कसवा वसीला तथा दूसरा मुकाबला चांदन सुपरस्टार्स और उत्तरी कसवावसीला के बीच खेला जाएगा।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...