अंतिम दिन 4 पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ शपथ ग्रहण

अंतिम दिन 4 पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ शपथ ग्रहण

शंभूगंज(बांका) : प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का चल रहे शपथ ग्रहण समारोह के अंतिम दिन कसबा,कामतपुर,पड़रिया एवं वारसाबाद पंचायत के जनप्रतिनिधियों का शपथ हुआ  जिसमें पड़रिया पंचायत के उपमुखिया गौतम कुमार एवं उपसरपंच त्रिभुवन कुमार निर्विरोध बने  वहीं कसबा के उपमुखिया नितिश कुमार,उपसरपंच मीरा देवी , कामतपुर के उपमुखिया सरिता देवी,उपसरपंच सुजीत कुमार,वारसाबाद के उपमुखिया टनटन यादव , उपसरपंच रानी देवी का चयन हुआ  बीडीओ प्रभात रंजन ने सभी मुखिया,सरपंच,वार्ड,पंच एवं मुखिया ने उपमुखिया एवं सरपंच ने उपसरपंच को सपथ दिलाया  कहा कि सपथ ग्रहण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.


Post a Comment

0 Comments