कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट कटोरिया (बांका) प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत हड़हार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल मैदान पर चल रहे क्रिकेट टुर्नामेंट में शुक्रवार को पहला मैच टाइगर एवं मुड़ियारी टीम के बीच खेला गया। जिसमें मुड़ियारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 69 रन बनाकर टाइगर टीम को 70 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा कर रही टाइगर टीम ने 2 विकेट के नुक़सान पर आसानी से मैच को जीत लिया. मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के गुड्डू कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।वहीं दूसरा मैच 4डीएक्स एवं दर्वेपट्टी बी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी 4डीएक्स टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 93 रन बनाए। जवाबी पारी खेल रही दर्वेपट्टी बी की टीम 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी। विजेता टीम के पिंटू कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका में सुनील शर्मा एवं दीनदयाल ओमप्रकाश थे। जबकि स्कोरर की भूमिका चिरंजीव एवं अजित ने निभाई।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...