तीन जनवरी को रजौन प्रखंड के 5 स्थानों पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाया जाएगा कोरोना टीका

तीन जनवरी को रजौन प्रखंड के 5 स्थानों पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाया जाएगा कोरोना टीका

रजौन, बांका: कोविड-19 एवं ओमिक्रोन वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार काफी कृत संकल्प है। यही कारण है अंग्रेजी नव वर्ष-2022 के आगमन के साथ ही साथ 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीका लगवाने का फैसला किया है। इसी कड़ी में सरकार एवं विभागीय आदेश के क्रम में वर्ष 2021 के अंतिम दिन शुक्रवार को बीडीओ के कार्यालय वेश्म में बीडीओ राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित बीडीओ सहित सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार, हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन, फैमिली प्लानिंग केयर इंडिया प्रणोपम सिंह, बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा, बीसीओ प्रफुल्ल चंद्र सिंहा,इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी एचएम कुमार दिनकर आदि मुख्य रूप से टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित थे। प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 जनवरी 2022 को दीप नारायण सिंह कॉलेज भूसिया, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय उपरामा, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार एवं इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय सिंहनान चिन्हित 5 स्थानों पर 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चों को कोरोना का पहला टीका लगाया जाएगा। सीएससी प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार एवं हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन ने बताया जिन बच्चों का 2007 या 2007 के पहले का जन्म है ऐसे 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जिले की ओर से रजौन प्रखंड को अंग्रेजी नव वर्ष में 3 जनवरी के लिए 15 सौ का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बीडीओ ने बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा, सीडीपीओ सुनीता कुमारी को विशेष विद्यालय प्रधानों एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के माध्यम से प्रेरित करते हुए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार कराने के लिए कहा गया है। बीईओ ने प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक के क्रम में ही दिए गए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार के हेड मास्टर विनोद कुमार, धौनी हाई स्कूल हेडमास्टर कुमार दिनकर सहित कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से मोबाइल संपर्क कर मिशन को पूर्ण कराने के लिए कहा है। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि कोरोना का टीका 3 जनवरी 2022 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चिन्हित स्थानों पर दिया जाएगा।
रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments