रजौन,बांका : मंगलवार को रजौन थाना क्षेत्र के राजावर गांव में खाना बनाने के दौरान आग से झुलसकर हुई 5 बच्चे की मौत की घटना को लेकर बुधवार को दिनभर प्रशासनिक महकमा सहित नेताओं का दल लगातार पीड़ित परिवार के घर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा ।घटना की रात जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को यथा उचित मुआवजा दिए जाने की भी घोषणा की थी और घोषणा पर अमल करते हुए प्रशासन ने आपदा राहत कोष की तरफ से 20 लाख रुपए का सहायतार्थ चेक पीड़ित परिवार के परिजनों को रजौन अंचलाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन सौंप दिया है। आपदा राहत की ओर से चेक देने के क्रम में बेलहर विधायक मनोज कुमार यादव,प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह चंद्रवंशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।ज्यों ही पीड़ित परिवार को चेक सौंपा गया चेक सौंपे जाने के साथ ही बच्चे की मां अपने बच्चे को याद कर रोने लगी माहौल कुछ क्षणों के लिए पूरी तरह गमगीन हो गया। जिसके बाद लोगों ने सांत्वना देकर किसी तरह समझा-बुझाकर महिला को शांत करवाया । बता दें कि मंगलवार की शाम खाना बनाने के क्रम में गैस लीकेज से लगी आग में 5 बच्चे की मौत हो गई थी बाद जिसमें अशोक पासवान के चार बच्चे एवं प्रकाश पासवान एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस घटना में मृतक के पिता भी बचाने के क्रम में अशोक पासवान भी जख्मी हुए थे ।
मंगलवार रात ही किया गया अंतिम संस्कार : मंगलवार की शाम घटना के बाद सभी मृत बच्चों का पोस्टमार्टम प्रशासन की देखरेख में बांका में रात्रि में ही कराया गया और रात्रि में ही सभी बच्चों का अंतिम संस्कार भागलपुर के बरारी घाट पर कर दिया गया। मृत बच्चे को मुखाग्नि उसके दादा बनवारी पासवान ने दिया।
एफएसएल टीम ने की जांच :
घटना को लेकर दो बार की सुबह स्पेशल टीम ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की जांच की इस दौरान रजौन के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान भी साथ थे ।एफएसएल टीम ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी बारीकी से जांच की जा रही है।
प्रकाश पासवान के नाम पर है गैस कनेक्शन : जिस गैस के कारण घटना घटी वह एचपी का गैस है प्रकाश पासवान के नाम पर करीब 5 साल पूर्व ही रजौन के मोदी गैस एजेंसी से कनेक्शन लिया गया है। पीड़ित प्रकाश पासवान के भाई अशोक पासवान ने बताया कि दोनों भाई का खाना एक ही चूल्हे पर बन रहा था।
अशोक पासवान के बयान पर दर्ज की गई है प्राथमिकी : घटना को लेकर मृत बच्चे के पिता अशोक पासवान के बयान पर रजौन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि वह मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे राजा बरहट में मछली बेच रहा था हो हल्ला होने पर जब घर पहुंचे तो देखा कि पत्नी सरिता देवी चिल्ला रही है कि घर में आग लग गया है दौड़ कर जब घर गए तो देखें कि पूरे कमरे में आग पकड़ लिया है बच्चे घर में ही हैं घर से बच्चे को निकालने का काफी प्रयास किया गया लेकिन नहीं निकाला जा सका और आग ने उन्हें भी जला दिया ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया उन्होंने इस घटना में किसी को कोई दोषी नहीं ठहराया है।
सांत्वना देने पहुंचे जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता : घटना के बाद सांत्वना देने पहुंचने वालों में बेलहर विधायक मनोज यादव, बांका विधायक रामनारायण मंडल, जिला पार्षद मुकेश कुमार सिंह, सुमन पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह पूर्व पंसस रणविजय सिंह, अवधेश यादव राजद प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह नीरज पासवान दीपक पासवान राजेश्वर सिंह मनोज सिंह सहित कई लोग के नाम शामिल है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...