जनता की सेवा मेरा धर्म- रविश कुमार प्रमुख चांदन

जनता की सेवा मेरा धर्म- रविश कुमार प्रमुख चांदन

 बांका:रविश कुमार के दूसरी बार प्रखंड प्रमुख बनने पर यहां पटाखों की गूंज से नए बर्ष का स्वागत एक दिन पूर्व ही मनाया गया।बांका से रविश कुमार के प्रमुख बनने की खबर चांदन पहुंचते ही उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी किया।गांधी चौक बस स्टैंड सहित कई जगहों पर पटाखे के साथ जिंदाबाद के नारे औऱ अबीर गुलाल के साथ खुशी मनाई गई।रविश कुमार की जीत को उसके समर्थक उनके द्वारा क्षेत्र में किये गए बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य को इसका श्रेय दे रहे है।जबकि जीत के बाद रविश कुमार ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया है।औऱ कहा कि लोगो का मेरे प्रति अपार विश्वास जो पिछले चुनाव से ही बना हुआ है। मै उसपर पहले भी पूरी तरह खरा उतरा हुँ औऱ इस बर्ष भी यहां की जनता में उत्तरी पंसस से मुझे औऱ दक्षिणी से मेरी मां को जीत बहुमत के साथ जीत दिलाने का काम किया है। वह मैं कभी भूल नही सकता हूँ। मैँ हर हमेशा प्रखंड की जनता के सुख औऱ दुख में साथ रहूंगा औऱ बिना किसी भेदभाव के समान रूप से जितना हो सके विकास करता रहूंगा।जनता मेरी है। औऱ मै जनता के लिए हूं। प्रमुख बनने के बाद चांदन पहुंचने पर रविश कुमार का युवाओं ने जमकर फूल मालाओं के साथ भरपुर स्वागत किया। जबकि लगभग पंचायत प्रतिनिधि,राजनीतिक कार्यकताओ औऱ स्थानीय नेताओं ने उन्हें जीत की बधाई दिया।जिसमें ओमप्रकाश वर्णवाल,मिथिलेश शर्मा,बिक्कू वर्णवाल,राजीव शर्मा,दीपक सिन्हा,मुख्य थे।



Post a Comment

0 Comments