शंभूगंज (बांका):प्रखंड मुख्यालय में राशन- केरोसिन कार्ड वितरण में अव्यवस्था के खिलाफ लाभुकों ने विरोध प्रदर्शन किया आक्रोशित लाभुकों को हो हंगामा करते देख प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार सहित अन्य कर्मी पहुंचे तब कहीं जाकर लाभुक शांत हुए ,और वितरण का काम शुरू हुआ दरअसल प्रखंड के सभी 19 पंचायतों में सर्वे के दौरान कई लाभुक राशन-केरोसिन कार्ड से वंचित रह गए थे इसके लिए मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के पुराने सभागार भवन में राशन कार्ड वितरण शिविर लगाया गया इसके लिए सुबह नौ बजे से ही क्षेत्र से लाभुकों का जुटान शुरू हो गया प्रखंड में करीब तीन घंटे इंतजार करने के बाद भी जब वितरण काउंटर पर कर्मी नहीं पहुंचे तो धीरे-धीरे लाभुकों का धैर्य आक्रोश में बदल गया जहां बिरनौधा गांव के दर्जनों लाभुकों ने विभाग के इस अव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया बिरनौधा पंचायत के लाभुक सरिता देवी , सुधा देवी , बबीता देवी , तेतरी देवी , फूलो देवी सहित अन्य ने बताया कि एक तो राशन कार्ड वितरण की जानकारी नहीं मिला जनप्रतिनिधियों के सूचना पर घर का जरूरी काम छोड़ प्रखंड पहुंचे यहां आने पर किसी का कोई ठिकाना नहीं उस पर भी एक कर्मी से पूछने पर लौट जाने की बात कह दिया जिससे लाभुक और भड़क गए लाभुकों का उग्र रूप देख आनन - फानन में राशन - कार्ड वितरण शुरू हुआ बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से कार्ड वितरण हुआ जितने भी लाभुक राशन कार्ड लेने पहुंचे , उसे कार्ड दी गई इसके लिए अलग - अलग पंचायत के 19 काउंटर खोले गए हैं कहा कि जो भी लाभुक कार्ड लेने से वंचित रह गए हैं , वे मुख्यालय आकर अपना कार्ड ले सकते हैं ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...