रजौन, बांका: सामाजिक सुरक्षा निदेशक द्वारा 13 दिसंबर 2021को जारी किए गए आदेश के आलोक में बांका डीएम सुहर्ष भगत ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 16 दिसंबर 2021 पत्र जारी करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों के लाभुकों को जीवन प्रमाणीकरण 31 दिसंबर 2021 तक हर हाल में बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से भौतिक सत्यापन कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर करवा लेने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में डीएम ने बीडीओ को इसका स्वयं अनुश्रवण करते हुए सामाजिक सुरक्षा के सभी पेंशनरों का जीवन प्रमाणीकरण कार्य 31 दिसंबर तक संपन्न करा लेने के लिए कहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण भौतिक सत्यापन के क्रम में पंचायत सचिवों को भौतिक सत्यापन पंजी में संधारित करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों का नाम, स्वीकृति आदेश संख्या,आईडी संख्या,आधार कार्ड, सहमति पत्र, ईपिक संख्या, बैंक खाता संख्या,आईएफएससी कोड, फोटो आदि को भौतिक सत्यापन कर विहित प्रपत्र में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। डीएम ने जारी आदेश पत्र में कहा है कि सामाजिक सुरक्षा लाभार्थियों द्वारा 31 दिसंबर तक जीवन प्रमाणीकरण प्रखंड मुख्यालय या पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर मैं बायोमेट्रिक प्रणाली से भौतिक सत्यापन नहीं कराने की स्थिति में लाभार्थियों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमित भुगतान प्रभावित होकर वंचित हो सकता है। इस स्थिति में डीएम ने बीडीओ को 31 दिसंबर 2021 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण प्रखंड मुख्यालय या कॉमन सर्विस सेंटर पर बायोमेट्रिक प्रणाली से पंचायत वार रोस्टर के मुताबिक सतत अनुश्रवण करते हुए कार्य संपन्न करा लेने के लिए कहा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को आरटीपीएस काउंटर के बाहर है एवं आईटी भवन के भीतर पेंशनरों एवं दिव्यांग पेंशनरों की काफी भीड़ देखी गई। यहां तक प्र शिक्षु अवर निरीक्षक राजीव रंजन को चौकीदारों के सहयोग से कई बार भीड़ को नियंत्रित करते हुए पेंशनरों को कतार में लगवा रहे थे। आरटीपीएस सहायक नीतीश कुमार एवं अविनाश कुमार बड़ी सूझबूझ के साथ सरवर प्रॉब्लम रहने के बाद भी जीवन प्रमाणीकरण कार्य में बायोमेट्रिक तरीके से करने में जुटे हुए थे। पैर हाथ से काफी दिव्यांग पेंशनरों के प्रति दया का भावना भी अपनाते हुए सहूलियत दे रहे थे । सरवर प्रॉब्लम के चलते कॉमन सर्विस सेंटर से लेकर प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन के आरटीपीएस सहायकों को काफी मुसीबतों से जूझना पड़ रहा था । 31 दिसंबर की तिथि नजदीक आते देख पेंशनरों की भीड़ काफी आरटीपीएस काउंटर पर बढ़ती जा रही है। यही कारण है दिव्यांग पेंशनरों से लेकर सामाजिक सुरक्षा के पेंशनरों का सुबह से ही लंबी कतार एवं अप्रत्याशित भीड़ में तब्दील हो जाता है। सरवर प्रॉब्लम के चलते जीवन प्रमाणीकरण करने में काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। आरटीपीएस सहायक नीतीश कुमार एवं अभिनाश कुमार ने बताया कि लगातार सरवर प्रॉब्लम के बाद भी एक हजार से अधिक पेंशनरों का जीवन प्रमाणीकरण के कार्यों का निष्पादन किया जा चुका है । कॉमन सर्विस सेंटरों पर भी सरवर प्रॉब्लम की वजह से बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण पेंशनरों का काफी धीमी गति से चल रहा है। जिस कारण प्रखंड के 18 पंचायत सहित 256 वार्ड का सीधा लोड प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन स्थित आरटीपीएस काउंटर पर चल रहा है।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...