कटोरिया (बांका) प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड के तीन पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। साथ ही उपमुखिया व उपसरपंच का भी निर्वाचन कराया गया। मौके डीटीओ अशोक कुमार एवं बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रेम प्रकाश द्वारा नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। वहीं पंचायत के उपमुखिया व उपसरपंच के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई।भोरसार भेलवा पंचायत से उपमुखिया के पद पर नसीरुद्दीन अंसारी को 9 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी कुंदन कुमार सिन्हा को 8 मत मिले। जबकि उपसरपंच पद पर गयासुद्दीन अंसारी विज्यी हुए। वहीं दामोदरा पंचायत से उपमुखिया के पद पर मुमताज अंसारी ने दिनेश मुर्मू को हराया। जबकि उप सरपंच पद पर मंगल हांसदा चुने गए। मनियां पंचायत से उपमुखिया पद पर सुरेश सोरेन निर्विरोध चुने गए। जबकि उपसरपंच पद पर योगेन्द्र यादव निर्वाचित हुए। इस मौके पर बीईओ अजित कुमार, बीसीओ राजेश कुमार, तीनों पंचायत के मुखिया, सरपंच आदि मौजूद थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...