जब - जब धरती पर पाप बढ़ता है तो उसे नाश करने भगवान अवतार लेते हैं - नागा बाबा

जब - जब धरती पर पाप बढ़ता है तो उसे नाश करने भगवान अवतार लेते हैं - नागा बाबा

शंभुगंज ( बांका ) : प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ी तेलगामा के तलहटी में चल रहे रूद्र महायज्ञ में भक्ति की रसधार बह रही है रूद्र महायज्ञ में चल रहे भागवत कथा के पांचवें दिन काशी के क्रांतिकारी नागा बाबा ने धर्म और अधर्म पर विस्तार से कथा सुनाया अपने कथा के माध्यम से उन्होंने कहा कि जब - जब धरती पर पाप बढ़ने लगता है ,और धर्म की हानि होने लगती है तब इसे नाश करने भगवान अवतार लेते हैं  कथावाचक ने भगवान श्रीहरि के विभिन्न अवतारों की विवेचना विस्तार से किया कहा कि भगवान का पहला अवतार मत्स्य अवतार है  जब राक्षस ने वेदों को चुराकर समुद्र में छिपा दिया  तब भगवान ने मत्स्य अवतार लेकर धर्म की रक्षा की इस प्रकार दूसरा वराह अवतार में भगवान ने सूअर , तीसरा कच्छप अवतार में कछुआ का रूप , चौथे अवतार में नृसिंह अवतार , पांचवे में वामन अवतार , छठा में परशुराम , सातवां में श्रीराम , आठवां अवतार श्रीकृष्ण , नौंवा अवतार भगवान बुद्ध के रूप में हुआ  उन्होंने दशवां अवतार कल्कि अवतार के बारे में बताया कलियुग में जितने भी बुराइयां है , वह नाश होगा कथावाचक ने श्रीराम अवतार में रावण वध एवं श्रीकृष्ण अवतार में कंस वध की कथा विस्तार से सुनाया कथा के बीच में आचार्य पारस के भजन मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों ये हाथ - इत्यादि अन्य भजन सुन श्रोता झूमने पर विवश हो रहे हैं कथा की सफलता में गुलनी पंचायत के तमाम लोग सक्रिय हैं.

Post a Comment

0 Comments