नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित हुआ खेलकूद प्रतियोगिता।

नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित हुआ खेलकूद प्रतियोगिता।

 



रवि मिश्रा /लौरिया । नेहरू युवा केंद्र प. चंपारण के तत्वाधान में लौरिया प्रखंड के तेलपुर पोखरा मैदान में प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता  (कबड़ी, भौली बॉल,फूट बॉल,दौड़, कैरम )का आयोजन किया गया! जिसकी अध्यक्षता विकास ट्यूटोरियल क्लब के अध्यक्ष विकास कुमार ने की!

वही मुख्य अतिथि के रूप में लौरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य नारायण दीक्षित ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र का ऐसा आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा उन्होंने ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से युवाओं में शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होती है! वही विशिष्ट अतिथि के रूप में लौरिया प्रखंड के अंचलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि खेलकूद के आयोजन से सिर्फ मनोरंजन ही नही बल्कि अनुशासन और लोगो के प्रति अपने बच्चों के शारीरिक दक्षता के के लिए प्रेरित करता है वही प्रखंड के के आर पी श्याम कुमार ने कहा कि इस देश का भविष्य युवाओ के कंधों पर है इसलिए युवाओ को अपने आप को फिट रखने की जरूरत है जिसमे फिट रखने के लिए खेल बहुत ही महत्वपूर्ण है वही सांसद प्रतिनधि हिमांशु कुमार ने भी प्रतिभागियों को सराहा और उनके खेले गए मैच को लेकर कहा कि खेल में हार जीत मायने नही रखता बल्कि हारे हुए खिलाड़ियों को अपनी गलती का एहसास दिलाता है वही मंचासीन अतिथि के रूप में धनेश्वर कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा संचालित होता है जो सरकार के योजनाओ को जन जन तक पहुचाने का काम करता है! संचालन कर रहे शशि कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम के अंत मे सभी जीते और हारे हुए खिलाड़ियों को कप और शील्ड देकर सम्मानित किया गया! जबकि फुटबॉल में योगिया कि टीम तेलपुर को हराकर विजयी हुई वही कब्बडी ,भोलीबॉल और कैरमबोर्ड में तेलपुर का दबदबा रहा! सफल आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र के सुजीत मिश्रा,रितेश कुमार,शहनवाज आलम एवं विकास ट्यूटोरियल क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments