रजौन, बांका : नवादा सहायक थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां ने गुप्त सूचना पर जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग पर कोतवाली चौक बस स्टैंड के समीप से एक टेम्पो से 101 बोतल 375 एमएल इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर भागलपुर जिला के गोराडीह थाना क्षेत्र के सरताज आलम एवं शाहजहां को भागने के क्रम में खदेड़ कर धर दबोचा। थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां ने प्रशिक्षु अवर निरीक्षक चंचल कुमार के बयान पर मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लिए गए दोनों शराब तस्कर को कोरोना सैंपलिंग जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया नवादा सहायक थानाध्यक्ष ने प्रशिक्षु अवर निरीक्षक चंचल कुमार सहित अन्य पुलिस बलों के सहयोग से गुप्त सूचना पर 101 बोतल 375 एमएल जिसका कुल मात्रा 37 लीटर विदेशी शराब के साथ गुप्त सूचना मिलने पर वरीय अधिकारियों को जानकारी देने के उपरांत जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग स्थित कोतवाली चौक के समीप पुलिस को देखकर दोनों शराब तस्कर भाग रहा था, जिसे मौके पर धर दबोचा गया। टेंपो की तलाशी के क्रम में सीट के नीचे छिपाकर रखी गई 101 बोतल विदेशी शराब को जब्त की गई है। दो अलग मामले में नवादा सहायक थाना अध्यक्ष ने गोविंदपुर गांव के बीरबल मंडल एवं प्रदीप गोस्वामी को शराब का सेवन के आरोप में धोरैया अस्पताल भेजकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने के उपरांत सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र प्रताप सिंह के बयान पर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एक अलग मामले में नवादा सहायक थानाध्यक्ष ने मकरौंधा गांव के सुधीर दास को भी शराब के नशे में धुत रहने की स्थिति में धोरैया अस्पताल भेजकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच उपरांत शराब पीने की पुष्टि पर थानाध्यक्ष नसीम खां ने स्वयं अपने बयान पर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस प्रकार रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने भी बाराहाट थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव के कालू यादव को शराब मामले में एवं नवादा सहायक थाना अंतर्गत महिसाचंदा गांव के सोनू पंडित को बालू मामले में कोरोना सैंपलिंग जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...