लरजौन, बांका: रजौन प्रखंड अंतर्गत परघड़ी-लकड़ा पंचायत के जीविका दीदी के 9 स्वयं सहायता समूहों का पंचायत की जीविका सीएम द्वारा बैंक में फर्जी हस्ताक्षर कर 10 लाख रुपया से अधिक फर्जीवाड़ा निकासी का मामला शुक्रवार को रजौन थाना पहुंचा है। परघड़ी-लकड़ा पंचायत के 9 जीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं दर्जनों सदस्या न्याय की गुहार के लिए रजौन थाना पहुंची हुई थी। थाना परिसर-राजवनेश्वर मंदिर के बाहरी परिसर में स्वयं सहायता समूह सीसी अनिता कुमारी ने समूह के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों के बीच बताया कि पंचायत की सीएम निशी मिश्रा द्वारा फर्जीवाड़ा एवं फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से नौ समूहों का 10 लाख रुपए से अधिक की निकासी कर राशि का गबन कर लिया है। इसकी पुष्टि प्रखंड जीविका बीपीएम संजीव कुमार सिंह ने करते हुए बताया सीएम निशी मिश्रा पर कार्रवाई के लिए 20 जनवरी को बैठक कर प्रस्ताव भी लिया गया है। लकड़ा दर्पण स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा सोनम देवी के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शुक्रवार की शाम को दी गई है। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन पर फर्जी हस्ताक्षर एवं फर्जीवाड़ा तरीके से 10 लाख रुपए मिश्रा पर गबन के मामले में पंचायत के नौ स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर किया गया है। सीसी अनिता कुमारी ने बताया सीएम नीसी मिश्रा द्वारा नौ जीविका स्वयं सहायता समूह में से गंगा जीविका स्वयं सहायता समूह, आयुष,खुशी,लक्ष्मी,अमृता, कोमल,दर्पण,यमुना, शिव गुरु, सागर स्वयं सहायता समूह का फर्जीवाड़ा तरीके से फर्जी हस्ताक्षर कर राशि गबन कर लिया है। इस कारण पंचायत की सैकड़ों गरीब महिलाएं आर्थिक तंगी से जूझ रही है। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि हम लोग का सारा राशि कमाया हुआ सीएम निशी मिश्रा ने फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से सारा राशि निकासी कर फरार हो गई है। जीविका बीपीएम संजीव कुमार सिंह ने बताया रजौन प्रखंड में 2648 स्वयं सहायता समूह का ग्रुप है। प्रत्येक ग्रुप में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित 10 से 15 महिलाएं को सदस्य के रूप में रखी गई है। इसके संचालन के लिए 10 से 12 समूह पर 230 सीएम, समूह मिलाकर ग्राम संगठन बुक कीपर के रूप में 29 एवं तीन पंचायत पर सीएलएफ इस कार्य को मॉनिटरिंग करती है। जीविका बीपीएम संजीव कुमार सिंह ने बताया गबन के मामले को गंभीरता से लेते हुए बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना भेजी गई है। थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि गबन के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच उपरांत प्राथमिकी अनुकूल आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सोनम देवी, सोनी कुमारी, ज्योति देवी, प्रमिला देवी सहित दर्जनों स्वामी सता समूह की सदस्या एवं नौ स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष सीसी अनिता कुमारी के साथ आई हुई थी। बताया जा रहा है स्वयं सहायता समूह के नाम पर रजौन प्रखंड के 18 पंचायत में संचालित हजारों महिलाओं के साथ कुशल प्रबंधन की घोर कमी एवं लापरवाही की वजह से महिलाएं आर्थिक शोषण का शिकार के साथ-साथ भूखे मरने को विवश हो रही है। स्वयं सहायता समूह के कल अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने इसकी उच्च स्तरीय जांच जिलाधिकारी सुहर्ष भगत एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है। सीएम निशा मिश्रा से कई बार वर्जन लेने के लिए मोबाइल पर संपर्क किया गया। मोबाइल का स्विच ऑफ रहने की वजह से वर्जन नहीं लिया जा सका है।
रिपोर्ट::केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...