परघड़ी-लकड़ा पंचायत की जीविका की नौ स्वयं सहायता समूह का जीविका सीएम द्वारा 10 लाख रुपए गमन का मामला थाने में नहीं हो सकी है दर्ज

परघड़ी-लकड़ा पंचायत की जीविका की नौ स्वयं सहायता समूह का जीविका सीएम द्वारा 10 लाख रुपए गमन का मामला थाने में नहीं हो सकी है दर्ज

रजौन, बांका : रजौन प्रखंड अंतर्गत परघड़ी-लकड़ा पंचायत के जीविका दीदी के 9 स्वयं सहायता समूहों का पंचायत की जीविका सीएम द्वारा बैंक में फर्जी हस्ताक्षर कर 10 लाख रुपया से अधिक फर्जीवाड़ा निकासी का मामला दर्ज कराने के लिए जीविका के क्षत्रिय समन्वयक तीसरे दिन भी थाने में कैंप करते हुए देखे गए। मालूम हो परघड़ी-लकड़ा पंचायत के 9 जीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं दर्जनों सदस्या न्याय की गुहार के लिए 20 जनवरी गुरुवार से ही रजौन थाने कि चक्कर काट रही है। शनिवार को रजौन थाने में मामला दर्ज कराने के लिए जीविका बीपीएम संजीव कुमार सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारी एरिया कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार एवं जीविका कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर अनिता कुमारी को दर्पण स्वयं सहायता समूह लकड़ा अध्यक्षा  सोनम देवी के बयान पर मामला दर्ज करवाने के उद्देश्य थाने में सुबह से ही कैंप कर रही थी। लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी थाने में मामला दर्ज नहीं हो सकने की स्थिति में निराश पूर्वक जीविका एरिया कोऑर्डिनेटर, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर एवं दर्पण स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा सोनम देवी आदि सदस्य गन वापस घर लौट गई है। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान कि निशी मिश्रा को थाना आने के लिए तलब किया गया है। इस बीच जीविक एरिया कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार एवं कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर अनिता कुमारी को 10 लाख रुपए गबन किए जाने के मामले को लेकर पूरा साक्ष्य प्रमाण के साथ प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। पुलिस इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष ने बताया कि 9 स्वयं सहायता समूह का कमाया हुआ 10 लाख रुपए गबन का गंभीर मामला है। इस मामले को पूर्ण पारदर्शिता एवं पूरे डॉक्यूमेंट्री प्रूफ प्राप्त होने के साथ ही सोनम देवी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर ली जाएगी। जीविका अधिकारी रंजीत कुमार, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर अनिता कुमारी एवं सोनम देवी ने बताया कि पंचायत के स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा दर्जनों महिला सदस्यों के साथ 20 जनवरी गुरुवार से ही प्रखंड जीविका कार्यालय से लेकर मामला दर्ज कराने के उद्देश्य थाने का चक्कर लगा रही हूँ। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने बताया न्याय नहीं मिलने की स्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार पहुंच कर न्याय की गुहार लगाएंगे। अध्यक्ष सोनम देवी, स्वयं सहायता समूह सीसी अनिता कुमारी ने समूह के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों के बीच बताया कि पंचायत की सीएम निशी मिश्रा द्वारा फर्जीवाड़ा एवं फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से नौ समूहों का 10 लाख रुपए से अधिक की निकासी कर राशि का गबन कर लिया है। लकड़ा दर्पण स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा सोनम देवी के आवेदन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शुक्रवार 21 जनवरी की शाम को दी गई है। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन पर फर्जी हस्ताक्षर एवं फर्जीवाड़ा तरीके से 10 लाख रुपए मिश्रा पर गबन के मामले में पंचायत के नौ स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर किया गया है। सीसी अनिता कुमारी ने बताया सीएम नीसी मिश्रा द्वारा नौ जीविका स्वयं सहायता समूह में से गंगा जीविका स्वयं सहायता समूह, आयुष, खुशी, लक्ष्मी, अमृता, कोमल, दर्पण, यमुना, शिव गुरु, सागर स्वयं सहायता समूह का फर्जीवाड़ा तरीके से फर्जी हस्ताक्षर कर राशि गबन कर लिया है। इस कारण पंचायत की सैकड़ों गरीब महिलाएं आर्थिक तंगी से जूझ रही है। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि हम लोग का सारा राशि कमाया हुआ सीएम निशी मिश्रा ने फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से सारा राशि निकासी कर फरार हो गई है। पुलिस इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष ने बताया इस मामले को गंभीरता से ली गई है। पुलिस जांच करने में जुट गई है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments