ऑनलाइन डिजिटल सर्वेयर के काम को लेकर 12 विशेष सर्वेक्षण अमीन ने रजौन अंचल कार्यालय पहुंचकर किया योगदान

ऑनलाइन डिजिटल सर्वेयर के काम को लेकर 12 विशेष सर्वेक्षण अमीन ने रजौन अंचल कार्यालय पहुंचकर किया योगदान

रजौन, बांका : रजौन प्रखंड सह अंचल के सभी 18 पंचायत अंतर्गत पढ़ने वाले सभी मौजे का ऑनलाइन डिजिटाइजेशन सर्वेयर का काम प्रारंभ होने जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को आईटी भवन अंचल कार्यालय पहुंचकर 12 विशेष सर्वेक्षण अमीन ने सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन के पास पहुंचकर योगदान दिया है। योगदान देने वाले में से विशेष सर्वेयर अमीन के रूप में आकाश कुमार, विवेकानंद, मोहम्मद सकलेन हैदर, मोहम्मद शमीम अहमद, सोनू कुमार, मोहम्मद अशरफ हुसैन, तुषार भारती, नीरज कुमार, हिमांशु शेखर, सौरभ कुमार, प्रमोद कुमार एवं देवेंद्र प्रसाद कुवंर का नाम शामिल है। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, अंचल निरीक्षक बाल मुकुंद दास की उपस्थिति में विशेष सर्वेयर अमीन आकाश कुमार सहित सभी विशेष सर्वेयर अमीन ने बताया कि बाराहाट अंचल का कार्य पूर्ण करने के उपरांत रजौन अंचल अंतर्गत पड़ने वाले प्रथम पेज में कुल 207 मौजे में से फिलहाल 118 मौजे का ऑनलाइन डिजिटाइजेशन सर्वेयर का काम किया जाना है। विशेष सर्वेयर अमीन ने बताया मौजे का सर्वे के क्रम में ऑन द स्पॉट डिजिटाइजेशन नक्शा अप टू डेट किया जाएगा। मालूम हो इस सर्वे के क्रम में रैयतों के जमीन का खतियान, जमाबंदी, रजिस्टर 2 आदि के आधार पर बारीकी से नए स्तर से सर्वे किया जाएगा। इस मौके पर सीओ, अंचल निरीक्षक एवं विशेष सर्वेयर के रूप में आए हुए अमीन ने प्रखंड अंचल के सभी रैयतों को अपने जमीन का मेढ़, अड्डा, सीमाना आदि को दुरस्त कर लेने के लिए भी कहा है। मालूम हो सर्वे के लिए जिले में बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में विमल कुमार घोष, मालती कुमारी, एएसओ के रूप में गौतम कुमार तथा कानून गो के रूप में सुबोध कुमार की तैनाती की गई है। रजौन अंचल कार्यालय में योगदान करने के उपरांत सभी सर्वेयर अमीन रजौन थाना पहुंचकर जनता दरबार में उपस्थित पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान को परीक्षा के साथ-साथ योगदान करने से संबंधित जानकारी दी गई।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments