एसपी गिरिजा आईटीआई लकड़ा में सौ एवं नेसेन्ट आईटीआई कॉलेज भूसिया में 120 अभ्यर्थियों ने कैम्पस सेलेक्शन शिविर में कराया काउंसलिंग

एसपी गिरिजा आईटीआई लकड़ा में सौ एवं नेसेन्ट आईटीआई कॉलेज भूसिया में 120 अभ्यर्थियों ने कैम्पस सेलेक्शन शिविर में कराया काउंसलिंग

रजौन, बांका : नेसेन्ट आईटीआई भूसिया एवं एसपी गिरजा आईटीआई लकड़ा में 21 जनवरी दिन शुक्रवार को वोल्टास कंपनी के द्वारा कैम्पस सेलेक्शन शिविर का आयोजन किया गया। एसपी गिरिजा आईटीआई कॉलेज लकड़ा में 100 एवं नेसेन्ट आईटीआई कॉलेज भूसिया में 120 अभ्यर्थियों ने पहुंचकर अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ काउंसलिंग कराया। लकड़ा में निर्देशक राजेश कुमार रंजन एवं नेसेन्ट आईटीआई के निर्देशक राजकुमार सिंह, प्लेसमेंट सेल के संचालक अजय कुमार सिंह एवं भूसिया आईटीआई कॉलेज में संचालक अंजनी कुमार चौधरी, सह संचालक संतोष चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, वोल्टास कंपनी के प्लेसमेंट एचआर मुकुल कुमार सिंह आदि ने उपस्थिति दर्ज करते हुए विधिवत आए हुए अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा लेने के साथ-साथ 40 मिनट का 20 वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी लिया। दोनों स्थानों पर आसपास सहित दूरदराज अन्य प्रखंड एवं जिलों से अभ्यर्थी आए हुए थे। जानकारी के अनुसार एसपी गिरजा आईटीआई लकड़ा में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एवं नेसेन्ट आईटीआई भुसिया में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक कैम्पस सेलेक्शन शिविर का आयोजन रखा गया। कैम्पस सेलेक्शन में सेलेक्ट किए गए इच्छुक उम्मीदवारों को गुजरात में वोल्टास कंपनी द्वारा 14900 रुपए सैलरी के साथ-साथ रहने, खाने, मेडिकल आदि की सुविधा देने की बात कही गई है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments