चुटिया बेलारी के वार्ड संख्या 14 में पेयजलापूर्ति बंद

चुटिया बेलारी के वार्ड संख्या 14 में पेयजलापूर्ति बंद

 शंभूगंज (बांका): प्रखंड के चूटिया-बेलारी पंचायत में पेयजल एक गंभीर समस्या बन गई है।खासकर उक्त पंचायत के वार्ड संख्या 14 चुटिया गांव में जलमीनार होने के बाबजुद भी लोगों को पेयजल नसीब नहीं हो रहा है .जहां बुधवार को पेयजल से वंचित ग्रामीणों ने विभाग की शिथिलता के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया . ग्रामीण मो जफर आलम , मो कलाम , मो सरफराज,मो कमरेआलम , मो रेहान ,मो इकबाल,मो काजिम, मो शाबीर सहित अन्य ने बताया कि पंचायत चुनाव का परिणाम निकलने के साथ ही यहां पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है .पिछले दो-तीन सप्ताह से जलमीनार से जलापूर्ति नहीं के बराबर हो रहा है .इसका मुख्य कारण है कि पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य को हार का सामना करना पड़ा.अब वार्ड क्रियान्वयन समिति के पूर्व सचिव पर भी खतरा मंडरा रहा है. जिस वजह से वार्ड सचिव द्वारा जलापूर्ति बंद कर दिया है .एक तो पीएचइडी का चापानल पहले से बीमार है .जलमीनार से जलापूर्ति नहीं होने से गांव में करीब 150 घरों में पेयजल की समस्या है.  करीब दो साल पहले लाखों की लागत से सात निश्चय योजना मद से जलमीनार निर्माण हुआ , ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके. जनप्रतिनिधियों की मनमानी एवं विभाग की सुस्ती से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है .इस संबंध में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य रूबी खान ने बताया कि गांव में पिछले कई दिनों से जलापूर्ति बंद है . इसके लिए पंचायती राज पदाधिकारी एवं बीडीओ से कही गई है .बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि जलापूर्ति बंद करना गंभीर समस्या है .इसकी जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments