रजौन, बांका : इंटरमीडिएट की फाइनल परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी एवं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 तक होने जा रही है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के खतरे से निपटने के लिए सरकार,शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग सार्थक पहल पर 15 से 18 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखते हुए 15 से 17 जनवरी तक प्रखंड के सभी माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में विशेष कैंप करते हुए कोरोना का कोवैक्सीन लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया रविवार दूसरे दिन दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं अन्य चिन्हित 18 स्थानों पर में 15 से 18 वर्ष उम्र के 610 छात्र-छात्राओं को कोवैक्सीन लगाया गया है। सरकार एवं शिक्षा विभाग कोरोना के खतरे से निपटने के लिए इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक छात्र छात्राओं को परीक्षा के पूर्व कोवैक्सीन लगवा रहे हैं। एक भी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 15 से 18 वर्ष उम्र के छात्र-छात्राएं कोवैक्सीन वंचित नहीं रह जाए। इसके लिए बीडीओ राजकुमार पंडित ने बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा सहित सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रधानों को पत्र प्रेषित करते हुए सफलता पूर्वक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को टीका लगवाने के लिए सार्थक पहल करने के लिए कहा गया है। रविवार को चिन्हित केंद्रों पर पहुंचकर बीडीओ राजकुमार पंडित एवं स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन जायजा लिया है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वनस्पत स्वास्थ विभाग द्वारा चिन्हित गांव में 15 से 18 वर्ष उम्र के छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर आकर कोवैक्सीन का टीका ले रहे है। उन्होंने बताया रविवार को बखड्डा गांव के चिन्हित स्थानों पर काफी संख्या में किशोर-किशोरियों, युवक-युवतियां एवं छात्र छात्राएं कोवैक्सीन का टीका लेने आ रहे थे। यह विशेष अभियान सोमवार 17 जनवरी तक है। बीडीओ ने बताया इस अभियान को जब तक इंटर एवं मैट्रिक के सभी छात्र छात्राएं कोवैक्सीन का टीका नहीं ले लेते तब तक 17 जनवरी सोमवार के बाद भी आगे बढ़ाई जाएगी। इंटर एवं मैट्रिक के सभी छात्र छात्राओं को शत-प्रतिशत कोवैक्सीन का टीका लगाने के लिए माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक, शिक्षकों आदि को प्रेरित करते हुए लगवाने का दायित्व सौंपा गया है
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...